‘बैंगर ऑफ ए नाइट’, शाहिद कपूर ने शेयर किया IIFA 2024 का स्पेशल वीडियो, देख झूम उठेंगे आप


Shahid Kapoor- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
शाहिद कपूर का डांस वीडियो

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय बन मशहूर हुए शाहिद कपूर अपने धमाकेदार डांस से लेकर शानदार स्टाइल के लिए हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। उन्होंने पर्दे पर कई तरह के दमदार किरदार निभाए हैं कभी विलेन तो कभी रोमांटिक हीरो बन दर्शकों का दिल जीता है। हाल ही में IIFA 2024 में अपने बेहतरीन डांस से सभी को नाचने वाले इस एक्टर ने एक बहुत ही प्यारा वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। वीडियो में शाहिद कपूर बाइक पर स्टाइलिश अंदाज में एंट्री करते हुए और कृति सेनन, बॉबी देओल और अनिल कपूर जैसी मशहूर हस्तियों के साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं।

शाहिद कपूर के डांस ने बनाया दीवाना

इस साल के इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने शानदार परफॉर्मेंस दी। इसमें शाहिद कपूर का नाम भी शामिल है, जिन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन डांसर में से एक माना जाता है। उन्होंने अबू धाबी के यास आइलैंड में आयोजित समारोह में अपने एनर्जेटिक डांस मूव्स से मंच पर धूम मचा दी थी। ‘हैदर’ अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर ग्रैंड अवॉर्ड नाइट से अपने डांस परफॉर्मेंस का एक मोंटाज वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘शानदार रात… अबू धाबी के सबसे बेहतरीन पलों की झलक।’

बैंगर ऑफ ए नाइट में छाए शाहिद कपूर

वीडियो में शाहिद बाइक पर स्टाइलिश एंट्री करते हुए और कृति सेनन, बॉबी देओल, अनिल कपूर और प्रभु देवा जैसे सेलेब्स के साथ थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही ‘इश्क विश्क’ के अभिनेता शाहिद की ये स्पेशल वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। IIFA  2024 में भी एक्टर का डांस खूब लाइमलाइट में रहा है। कमेंट सेक्शन में प्रशंसकों और सेलेब्स खूब प्यार भी लूटा रहे हैं। अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी से लेकर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर तक, कमेंट कर एक्टर के डांस की तारीफ की। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘क्या एनर्जी, क्या स्वैग।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘आपका डांस देख दिन बन जाता है।’

शाहिद कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

इस बीच, शाहिद कपूर के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह पूजा हेगड़े के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ में नजर आएंगे। रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित यह फिल्म 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके अलावा उनके पास ‘अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज’ और निर्देशक विशाल भारद्वाज की अपकमिंग फिल्म में अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ नजर आने वाले हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *