पूर्णिया बन रहा स्टार्टअप और इंडस्ट्री हब,400 करोड़ निवेश से खुली विकास की राह


हाइलाइट्स

पूर्णिया को इंडस्ट्रियल एरिया के तौर पर पूर्ण विकसित करने का प्लान.पश्चिम चंपारण के चनपटिया मॉडल की तरह पूर्णिया मॉडल का विकास.

पूर्णिया. बिहार के चनपटिया मॉडल के बाद अब पूर्णिया को भी स्टार्टअप जोन और औद्योगिक नगरी बनाने की पहल रंग लाती दिख रही है. डीएम कुंदन कुमार के महज चंद महीने के प्रयास में पूर्णिया में अडानी समूह समेत 28 बड़ी कंपनियों ने अब तक 400 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट किया है. पूर्णिया में कई बड़ी फैक्ट्रियां लग रही हैं. वहीं, बियाडा मरंगा में प्लग एंड प्ले और बी हब भी बनाया गया है, जहां स्टार्टअप के लिए अपना कारोबार शुरू करने के लिए सारी सुविधाएं मौजूद हैं.

डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि जो भी व्यक्ति स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं उनके लिए बियाडा में प्लग एंड प्ले जोन बनाया गया है, जहां स्टार्टअप अपना मशीन लेकर आएंगे और तुरंत अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं. यहां मात्र ₹4 स्क्वायर फीट में उन्हें सारी सुविधायुक्त जगह उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही स्टार्टअप के लिए बी हब जोन भी बनाया गया है जहां ₹750 प्रति माह के किराए पर उन्हें सारी सुविधाओं से युक्त ऑफिस दिया गया है. इसमें वे अपने कस्टमर के साथ बैठक भी कर सकते हैं.

पूर्णिया में 28 कंपनियों ने 400 करोड़ निवेश किये
जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले 8 महीनों में पूर्णिया में 28 कंपनियों ने 400 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट किया है जिनमें कई बड़ी कंपनियां भी हैं. अडानी समूह ने भी बनमनखी के चीनी मिल के बियाडा की जमीन पर 63 करोड़ की लागत से अनाज भंडारण के लिए सैलो का निर्माण शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का प्रयास है कि युवा जॉब क्रिएटर बनें. इसके लिए सरकार हर तरह की सुविधा देने के लिए तैयार है. वहीं उद्योग लगाने के लिए सरकार उद्योगपतियों को आमंत्रित कर रही है और उन्हें बिजली, सुरक्षा, जमीन से लेकर हर तरह की सुविधा देने के लिए तैयार है. इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम भी बनाया गया है.

डीएम कुंदन कुमार ने कहा सकारात्मक परिणाम आ रहे
डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि पूर्णिया में उद्योग लगाने के लिए उन्होंने खुद कई बड़ी कंपनियों से बात की है जिसका पॉजिटिव रिजल्ट सामने आ रहा है. इससे लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी. डीएम ने कहा कि उद्योग लगाने वालों के लिए पूर्णिया में कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. सरकार ने भी इसके लिए अच्छी पहल शुरू की है. कम रेट में बिजली, पानी के अलावा जमीन भी उपलब्ध कराई जा रही है. पूर्णिया में तीन जगह बियाडा की जमीन है जिसमें मरंगा में लगभग 250 एकड़, बनमनखी में 90 एकड़ और पूर्णिया सिटी में 60 एकड़ जमीन है. इस पर कई बड़े उद्योग लग रहे हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियां इन्वेस्ट कर रहीं हैं.

स्टार्टअप शुरू करने वालों को हर सुविधा, लोन भी
डीएम ने कहा कि स्टार्टअप शुरू करने वालों को बिहार सरकार हर तरह की सुविधा देगी. बैंकों से भी बात कर ऋण देने के लिए निर्देशित किया गया है. मरंगा बियाडा में स्टार्टअप के लिए बीहब, कैफेटेरिया, प्लग एंड प्ले, मीटिंग हॉल, ऑफिस समेत तमाम तरह की सुविधा दी गई है. कम पूंजी में लोग अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह जॉब सीकर नहीं जॉब क्रिएटर बनें.

Tags: Adani Group, Bihar News, Industrial units, Purnia news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *