जानी-दुश्मन बन गया था सांप, 9 बार काटा, विकास ने ऐसे पाया छुटकारा, बोला- बच गया हूं लेकिन आहत हूं


फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर जिले में 45 दिनों तक सांपों से दुश्मनी को लेकर सुर्खियों में रहे विकास द्विवेदी ने अब सीएमओ राजीव नयन गिरी के खिलाफ मानहानि का दावा करने की बात कही है. News 18 से खास बातचीत करते हुए विकास द्विवेदी ने कहा कि ‘मुझे लगभग 45 दिन में सांप ने आठ बार काटा. सात बार तो फतेहपुर में काटा था. मैंने शहर के राम सनेही हॉस्पिटल में अपना इलाज कराया था. डॉ. जवाहर ने मेरा इलाज किया था. फिर लोग मुझे और मेरे परिवार को सांप से बचने के लिए तरह-तरह से सलाह देते रहे, जिसके बाद मैं अपने परिवार के साथ मेंहदीपुर बाला जी धाम चला गया. वहां पर मैं 27 दिनों तक रहकर तंत्र-मंत्र करा रहा था. फिर भी आठवीं बार सांप ने मुझे काट लिया, लेकिन बालाजी महाराज की कृपा से मुझे कुछ भी नहीं हुआ. उन्हीं की कृपा से मुझे नौवीं बार सांप ने नहीं काटा.’

विकास ने कहा, ‘अब मैं पूरी तरह स्वास्थ्य हूं. इस दौरान मुझे पता चला कि मेरे गैरमौजूदगी में सीएमओ ने जांच कर डीएम को यह रिपोर्ट सौंपी की मैं स्नेक फोबिया से ग्रसित हूं. जब सीएमओ ने मेरा बयान नहीं दर्ज किया और न ही मेरा ब्लड सैंपल लिया तो सीएमओ को कैसे पता चला कि मैं स्नेक फोबिया से ग्रसित हूं. सीएमओ की रिपोर्ट से मैं आहत हुआ हूं. मैं सीएमओ के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट दाखिल कर मानहानि का दावा करूंगा.’

डिप्टी कमिश्नर ने की भतीजी से लव मैरिज, लड़की बोली- शादी तो चाचा से ही करूंगी, बताई वजह

24 वर्षीय विकास द्विवेदी मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का रहने वाला है. पिछले महीने विकास द्विवेदी ने दावा किया था कि उसे 40 दिनों में सांप ने सात बार डसा है. हर बार राम सनेही हॉस्पिटल में उसका इलाज हुआ है. हालांकि विकास द्विवेदी का इलाज करने वाले डॉ. जवाहर ने भी यह दावा किया था कि जितनी बार विकास द्विवेदी को सांप ने काटा उन्होंने उसे एंटी वेनम का डोज देकर उसकी जान बचाई है. यह मामला तब सुर्खियों में आ गया जब डीएम सी. इंदुमती ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए सीएमओ से तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी.

खुशी-खुशी दंपती के घर आते थे लोग, निकलते थे रोते हुए, पुलिस ने पकड़ा, वजह जान रह गई दंग

वहीं सीएमओ राजीव नयन गिरि ने अपनी जांच में दावा किया था कि विकास द्विवेदी को मात्र एक बार ही सांप ने काटा था, जिसके बाद वह स्नेक फोबिया नामक बीमारी से ग्रसित हो गए. उन्हें बार बार सांप काटने का आभास होता है. सीएमओ ने अपनी रिपोर्ट में बाकायदा विकास द्विवेदी को किसी मनोचिकित्सक के सलाह से इलाज कराने की बात भी कही थी. अब विकास द्विवेदी सीएमओ के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट दाखिल कर मानहानि का दावा करने की बात कह रहे हैं.

Tags: Bizarre news, Fatehpur News, Shocking news, UP news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *