जयपुर में बारिश का 'रेड अलर्ट', सड़कों पर बह रहा पानी का सैलाब, जाम हुआ शहर


जयपुर. राजधानी जयपुर में आज सुबह से ही हो रही बारिश के बाद दोपहर में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. जयपुर में सुबह से रुक-रुककर चल रहा बारिश का दौर दोपहर में पूरे पीक पर आ गया. इससे पूरे शहर में पानी का सैलाब आ गया. सड़कें दरिया बन गईं. शहर के मुख्य सड़कों पर दो से तीन फीट पानी भर जाने के कारण पूरी गुलाबीनगरी में जाम में जकड़ गई. जगह-जगह भारी जाम के हालात हो गए. बारिश में दुपहिया और चार पहिया वाहनों के फंस जाने के कारण हजारों लोग बेबस हो गए.

मौसम विभाग ने आज अलवर और भरतपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. वहीं जयपुर समेत 14 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी थी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जयपुर, भरतपुर, कोटा और अलवर समेत कई इलाकों में सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था. उसके बाद दिन चढ़ने के साथ यह तेज होता गया. सड़कों पर जलभराव बढ़ने लग गया.

दो बजे तक बारिश ने प्रचंड रूप धारण कर लिया
दोपहर करीब एक बजे बाद जयपुर में बारिश की रफ्तार बढ़ने लगी. दो बजे तक बारिश ने प्रचंड रूप धारण कर लिया. फिर बेहिसाब बारिश होने से देखते ही देखते पिंकसिटी की सड़कों पर पानी का सैलाब बहने लगा. बारिश के कारण सीकर रोड़ समेत विभिन्न मुख्य सड़कें दरिया में तब्दील हो गईं. दोपहर बाद मौसम विभाग ने जयपुर समेत सवाई माधोपुर और टोंक जिले के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया.

वाहन पानी में ही फंसकर रह गए
गनीमत रही कि आज रविवार होने के कारण अन्य दिनों के मुकाबले भीड़भाड़ कम थी. सभी ऑफिस और स्कूलों का होलीडे होने के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम थी. इसके कारण राहगीरों को थोड़ी राहत मिली रही. लेकिन सड़कों पर बह रहे पानी के सैलाब के कारण वाहन पानी में ही फंसकर रह गए. कई जगह सड़कों पर तेज बहाव को देखते हुए आवागमन भी थम गया।

लोग घरों और दुकानों में ही कैद होकर रह गए
शहर के परकोटे में कई जगह तीन से चार फीट तक पानी भर गया. द्रव्यवती नदी में चादर चल गई. निचले इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए. अंडर पासों पानी भर जाने के कारण वहां यातायात बंद हो गया. ब्रह्मपुरी में स्थित माधो विलास के पास नाला भी उफान पर आ गया. बारिश के कारण लोग घरों और दुकानों में ही कैद होकर रह गए.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *