पटना. बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक के आरजेडी से इस्तीफे के बाद प्रदेश की सियासी पारा गरमा गया है. शाम होते-होते आरजेडी ने मोर्चा संभाल लिया. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने प्रेसवार्ता में बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाए. तेजस्वी यादव के सिपहसालार ने मंत्रियों को जेड और वाई श्रेणी सुरक्षा देने पर भी सवाल खड़े कर दिए. इतना ही नहीं, सिक्योरिटी में जातिवाद के मुद्दे को नई हवा दे दी.
दरअसल, बिहार की मंत्री लेसी सिंह खुफिया रिपोर्ट के आधार पर जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय हुआ है. वह बिहार की पहली महिला मंत्री हैं जिन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. खुफिया रिपोर्ट में पूर्णिया और आसपास के इलाकों के बाहुबालियों और असामाजिक तत्वों से खतरा बताया गया है. साथ ही सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद देवेशचंद्र ठाकुर और नवादा से बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.
शक्ति यादव ने कहा, ‘बिहार में सरकार नीतीश नहीं चला रहे बल्कि अगल-बगल में रहने वाले लोग शासन चला रहे हैं. बिहार के तमाम मंत्री को Z और Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई. सरकार ने माना कि अब बिहार में जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है. सभी अगड़ों को ही सुरक्षा दी गई. पिछड़ा और अतिपिछड़ा मंत्री को सुरक्षा क्यों नहीं है. लेसी सिंह को अचानक सुरक्षा की जरूरत क्यों पड़ी?’
यादव यहीं रुके. आरोपों को झड़ी लगाते हुए बोले – ‘नीतीश कुमार अचेतन अवस्था में चले गए हैं. एडीजी और डीआईजी मुंशी की तरह काम कर रहे हैं.’
श्याम रजक के पार्टी छोड़ने पर शक्ति यादव ने कहा, ‘वह किस स्थिति में आए थे, सभी को पता है. श्याम रजक शतरंज के माहिर खिलाड़ी हैं. तेजस्वी को गले लगाते हैं और क्या करते हैं, सब जानते हैं. फिर अपने पुराने दल में जाएंगे, सब जानते हैं. किसी व्यक्ति के आने-जाने से पार्टी को फर्क नहीं पड़ता.’
Tags: Bihar News, Bihar politics, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 19:42 IST