नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला केस में अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. अरविंद केजरीवाल ने राहत पाने की उम्मीद में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. अब अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने को तैयार हो गया है. दिल्ली शराब घोटाला केस से जुड़े सीबीआई मामले में अरविंद केजरीवाल की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 20 अगस्त को सुनवाई करेगा. सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को ही जमानत पर सुनवाई की मांग की थी.
दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने अपनी याचिका में जमानत की मांग की है और सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी सोमवार को पेश हुए थे. सीजेआई चंद्रचूड़ से इस मामले पर विचार करने की मांग की थी. इसके बाद सीजेआई ने सिंघवी को मेल करने को कहा था.
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 11:15 IST