अतरंगी ड्रेस में दिख रहा ये लड़का अब है बॉलीवुड का हैंडसम हंक, चेहरे के नूर पर दिल हार बैठती हैं लड़कियां


Shahid kapoor

Image Source : INSTAGRAM
शाहिद कपूर।

बॉलीवुड में हर साल कई स्टारकिड लॉन्च होते हैं। कुछ को आसानी से बड़े बैनर की फिल्में मिल जाती है तो वहीं कई ऐसे होते हैं जिन्हें उनके पापा-मम्मी ही लॉन्च कर देते हैं। इसके अलावा कम ही ऐसे स्टारकिड्स होते हैं जो अलग फील्ड में अपना करियर बनाते हैं। वैसे आज कल तो इन स्टारकिड्स पर बड़े प्रोड्यूसर दांव लगाते हैं और उम्मीद रहती है कि पेरेंट्स के दम पर इन बच्चों का भी करियर चल निकलेगा और फिल्में हिट हो जाएंगी। आज हम आपको एक ऐसे स्टारकिड के बारे में बताएंगे जिसे न फिल्में आसानी से मिलीं, न शौहरत, फिर भी ये बच्चा अपने पांव बॉलीवुड में जमा लिया और अब बॉलीवुड का हैंडसम हंक कहलाता है। जिस शख्स की बात कर रहे हैं उसे आप इस वायरल तस्वीर में देख सकते हैं। अगर आप अब भी इस लड़के को नहीं पहचान पाए हैं तो हम आपको इनके बारे में बता ही देते हैं। 

कौन है ये स्टारकिड?

चमकीली स्किनी ड्रेस में नजर आ रहा है ये लड़का भारतीय फिल्मों में के नामी एक्टर का बेटा है। इनके पिता ने कई हिट फिल्में और टीवी शोज दिए हैं। भारत के दिग्गज एक्टर्स की लिस्ट में इनके पापा का नाम टॉप पर आता है। शायद अब तो आप जान ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। जी हां, ये एक्टर पंकज कपूर के लाडले बेटे शाहिद कपूर हैं। शाहिद कपूर ने अपने करियर की शुरुआत काफी छोटी उम्र से ही कर दी थी। शाहिद का रुझान एक्टिंग से ज्यादा डांसिंग में था, यही वजह रही कि उन्होंने सीधे फिल्मों में कदम नहीं रखा, बल्कि मंझे हुए डांसर बने। शाहिद कपूर ने खुद ही कहा है कि उनको कोई भी रोल प्लेट में सजा कर नहीं मिला और कैरेक्टर आर्टिस्ट के बच्चों को काफी मेहनत के बाद ही फिल्मों में रोल मिल पाते हैं। उन्होंने साफ कहा कि उनके पापा के एक्टर होने कि वजह से उन्हें कोई मदद नहीं मिली, बल्कि उन्होंने भी काफी ऑडिशन्स दिए और फिर फिल्मों में डेब्यू कर सके। 

यहां देखें पोस्ट

पहले थे बैकग्राउंड डांसर

फेमस कोरियोग्राफर शामक डावर से शाहिद कपूर ने डांस की ट्रेनिंग ली और उन्हीं के क्रू का हिस्सा बन गए। जिन गानों को शामक कोरियोग्राफ करते थे, उनमें शाहिद कपूर बतौर बैकग्राउंड डांसर परफॉर्म करते नजर आते थे। उन्होंने कई फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया। शाहिद कपूर फिल्म ‘ताल’ में ऐश्वर्या राय के पीछे थिरकते भी दिखे थे। हाल में ही उनकी तस्वीर वायरल हुई थी। अब ये तस्वीर भी वायरल हो रही है और ये भी उन्हीं दिनों की है, जब एक्टर बनने से पहले शाहिद बड़े सितारों के पीछे डांस किया करते थे। इस तस्वीर में वो एक साथी डांसर के साथ पोज देते दिख रहे हैं। उनके चेहरे पर काफी खुशी है। 

शाहिद की फिल्में

बता दें, शाहिद कपूर ने डेब्यू से पहले ‘दिल तो पागल है’ (1997) और ‘ताल’ (1999) में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया। 6-7 सालों तक वो बैकग्राउंड डांसर ही रहे और इसके बाद उन्होंने साल 2003 में ‘इश्क विश्क’ से पर्दे पर धांसू एंट्री की। पहली ही फिल्म से वो हार्टरोब बन गए। उनके चॉकलेटी लुक ने लड़कियों का सुख-चैन लूट लिया था। इस फिल्म के लिए एक्टर को फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद उनके पास फिल्मों की झड़ी लग गई। फिदा (2004), दिल मांगे मोर (2004), दीवाने हुए पागल (2005), वाह लाइफ हो तो ऐसी (2005), शिखर (2005), 36 चाइना टाउन (2006), चुप चुप के (2006), विवाह (2006) जैसी फिल्मों ने बॉलीवुड में उनकी जगह पक्की कर दी। ‘हैदर’ में उनके काम की सराहना आज भी होती है। आखिरी बार शाहिद कपूर कृति सेनन के साथ ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *