इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने 24 नवंबर से शुरू होने वाले इंग्लैंड महिला टीम के साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड महिला टीम को इस दौरे पर तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है, जिसमें सबसे पहले उसे तीन टी20 मैच उसके बाद तीन वनडे और एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड की टीम का पिछले महीने यूएई में खत्म हुए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था, जिसके चलते टी20 टीम में बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं और स्टार खिलाड़ी एलिस केप्सी को स्क्वाड में नहीं चुना गया है।
एलिस टी20 वर्ल्ड में नहीं कर पाई
महिला टी20 वर्ल्ड कप में एलिस केप्सी बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी जिसमें वह तीन मुकाबलों में 19 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी थी। वहीं केप्सी इस समय महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स टीम की तरफ से खेल रही हैं, जिसमें वह 5 मैचों में सिर्फ 27 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी थी। ईसीबी ने सितंबर महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली पैगे स्कोल्फील्ड को टी20 टीम में पहली बार शामिल किया है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर रहने वाली तेज गेंदबाज लॉरेन फिलेर की भी वापसी टीम में देखने को मिली है, जिनको तीनों फॉर्मेट के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है।
साल 2002 के बाद साउथ अफ्रीका में होगा पहला महिला टेस्ट
साउथ अफ्रीका में आखिरी बार साल 2002 में महिला टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड की टीम में हीथर नाइट जहां तीनों ही फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालेंगी। इंग्लैंड टीम की अभी कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में चल रही फ्रेंचाइजी टी20 लीग बिग बैश में खेलने में व्यस्त हैं, जिसमें वह 16 नवंबर को वहां से साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। 24 नवंबर से जहां दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी, तो वहीं 4 दिसंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जबकि 15 से 18 दिसंबर तक एक मैच की टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी।
इंग्लैंड की साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टी20, वनडे और टेस्ट तीनों सीरीज के लिए स्क्वाड
टी20 स्क्वाड – हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, सारा ग्लेन, बेस हीथ, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, पैगे स्कोल्फील्ड, नैट साइवर-ब्रंट, लिंसी स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज।
वनडे स्क्वाड – हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, नैट साइवर-ब्रंट, डैनी व्याट-हॉज।
टेस्ट स्क्वाड – हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, नैट साइवर-ब्रंट, डैनी व्याट-हॉज।
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा का कीर्तिमान होगा ध्वस्त, ऐसा करिश्मा करने वाले सूर्या बनेंगे दुनिया के तीसरे बल्लेबाज
मोहम्मद रिजवान ने रचा बड़ा कीर्तिमान, पाकिस्तान के लिए इससे पहले कभी नहीं हुआ ये कारनामा