नई दिल्ली. कांग्रेस नेता उदित राज ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ को सलाह दी है कि उन्हें राजनीति में होना चाहिए. उन्होंने ये बात एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कही जिसमें लिखा गया था कि सीजेआई ने नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया, अस्पताल और पुलिस को जमकर लताड़ा. इस पोस्ट में लिखा था कि सीजेआई चन्द्रचूड ने कहा महिला सुरक्षा सर्वोपरि है.
उदित राज ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर बाकायदा ट्वीट करके कहा कि सीजीआई चंद्रचूड़ जी को राजनीति में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष के खिलाफ बड़े मामलों को भेज देते हैं दूसरों जजों के पास और छोटे मुकदमों में कभी कभार कुछ कर देते हैं और शेष भाषणों में.
उदित राज ने कोलकाता केस में चल रही सुनवाई की ओर इशारा करते हुए सीजेआई के लिए कहा कि बंगाल रेप और हत्या के मामले में वे आज कूद पड़े और टास्क फोर्स का गठन के लिए कहा. उन्होंने लिखा कि खुद का काम क्यों नही करते? उन्होंने कहा कि सीजेआई ने त्वरित अदालत का आदेश क्यों नहीं दिया ताकि कुछ दिनों में आरोपी को सजा मिल जाती.
बता दें कि उदित राज ने 2014 में नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर जीत कर सांसद बने थे जबकि हालिया लोकसभा चुनाव में वे बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में कूदे थे.
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 15:07 IST