जयपुर. News18 के मंच Rising Rajasthan 2024 पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के युवाओं को भरोसा दिलाया है कि वे तैयारी करें उन्हें नौकरी पक्की मिलेगी. शर्मा ने आज राइजिंग राजस्थान 2024 के मंच पर ऐलान किया कि इस साल एक लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी. सरकार उसके बाद आने वाले समय में भी उनके भरोसे पर खरी उतरेगी और पांच लाख और युवाओं को नौकरी देगी. सरकार पेपर लीक माफियाओं को किसी भी सूरत में नहीं छोड़गी.
सीएम भजनलाल शर्मा ने सरपंच से लेकर सीएम तक का सफर तय करने की कहानी सुनाते हुए कहा कि मैं एक गांव से आता हूं. किसान परिवार से हूं. मेरे परिवार में राजनीति दूर-दूर तक नहीं थी. मैं किसान और युवाओं दोनों की पीड़ा को समझता हूं. कैसे किसान संघर्ष कर अपने बच्चों को पढ़ाता है. उसके बाद जब पेपर लीक हो जाता है तो उसके सपने बिखर जाते हैं. लेकिन अब युवाओं के सपनों को पूरा किया जाएगा. बीते माह 22500 युवाओं को नौकरियां दी गई है. अगले अगले महीने 15 हजार और युवाओं को नौकरी देंगे. राजस्थान की बीजेपी सरकार युवाओं को नौकरी देने के अपने वादे पर खरा उतरेगी.
#SUPEREXCLUSIVE#News18 राइजिंग राजस्थान 2024
सीएम भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर दिया ये बयान @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan @AMISHDEVGAN#CMRajasthanonNews18 #News18RisingRajasthan #RajasthanWithNews18 pic.twitter.com/CcS7tQsgyd— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) August 13, 2024