भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के दौरे पर चार मैचों की टी20 सीरीज खेलने पहुंची हुई है, जिसका पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रनों का स्कोर बनाया है। इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से संजू सैमसन के बल्ले से 50 गेंदों में 107 रनों की पारी देखने को मिली। सैमसन ने एक तरफ जहां टी20 इंटरनेशनल में लगातार दूसरा शतक लगाया तो वहीं उन्होंने रोहित शर्मा के एक बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
संजू ने छक्कों के इस मामले में की रोहित शर्मा की बराबरी
संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले जा रहे इस टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में अपनी 107 रनों की पारी में कुल 10 छक्के लगाए। इसी के साथ अब संजू एक टी20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में संयुक्त रूप से रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। रोहित ने साल 2017 में इंदौर के मैदान पर खेले गए श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में अपनी शतकीय पारी के दौरान कुल 10 छक्के लगाए थे।
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा – 10 छक्के (बनाम 8 श्रीलंका, साल 2017, इंदौर)
संजू सैमसन – 10 छक्के (बनाम साउथ अफ्रीका, साल 2024, डरबन)
सूर्यकुमार यादव – 9 छक्के (बनाम श्रीलंका, साल 2023, राजकोट)
केएल राहुल – 8 छक्के (बनाम श्रीलंका, साल 2017, इंदौर)
भारत की तरफ से टी20 में लगाई पांचवीं सेंचुरी
टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अभी भी विराट कोहली 9 शतकीय पारियों के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं रोहित शर्मा 8 शतक के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। संजू सैमसन ने टी20 फॉर्मेट में ये अपना पांचवां शतक लगाया है, जिसमें इंटरनेशनल में लगातार दूसरी सेंचुरी। इससे पहले पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ अक्टूबर महीने की शुरुआत में हुई टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में संजू ने शतकीय पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें
सूर्यकुमार ने मैच में उतरते ही रवींद्र जडेजा को छोड़ा पीछे, अभी इतने भारतीय खिलाड़ी हैं आगे
पाकिस्तान ने तोड़ दिया भारत का बड़ा कीर्तिमान, ऐसा कमाल करने वाली बनी पहली एशियन टीम