शिलॉन्ग से आया लड़का बना ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’, चमकी किस्मत तो हुआ मालामाल, मिली चमचमाती कार


India's Best Dancer Season 4, Steve Jyrwa- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
स्टीव जिरवा और रक्तिम ठाकुरिया।

‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सीजन 4 का मुकाबला तीन महीनों से जारी था और अब ये शो अपने अंतिन चरण को भी पार कर लिया। इस को इसका बेस्ट डांसर आखिरकार मिल ही गया है। शिलॉन्ग के स्टीव ज्यरवा इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की और विजेता बन गए हैं। संघर्ष भरे जीवन के बीच स्टीव ने डांस करना नहीं छोड़ा और आज ये डांस उन्हें यहां तक ले आया है। कमाल के डांस और जजेस के बीच अपनी लोकप्रियता के दम पर स्टीव इस सीजन के सबसे दमदार डांसर रहे। विजेता बनने के बाद स्टीव को न सिर्फ शो की ट्रॉफी बल्कि कैश प्राइज और एक चमचमाती कार भी मिली है। 

स्टीन ने जीता बड़ा कैश प्राइज

‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सीजन 4 के विनर स्टीव जिरवा ने 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी अपने नाम किया। इसके अलावा उनके कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया को 5 लाख रुपये की राशि दी गई। इसके साथ ही स्टीव को एक चमचमाती कार भी कैश प्राइज के साथ ही मिली है। स्टीव ने फिनाले में हर्ष केशरी, नेक्स्टियन, नेपो, आकांक्षा मिश्रा उर्फ ​​अकिना और आदित्य मालवीय को हराकर ये खिताब अपने नाम किया है। अपनी इस जीत के बाद स्टीव काफी खुश नजर आए। उन्होंने अपनी इस जीत को लेकर बात भी की। 

यहां देखें पोस्ट

क्या है स्टीव का कहना

स्टीव जिरवा ने जीत को लेकर कहा, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर जीतना एक सपने के सच होने जैसा है। यह यात्रा सीखने और चुनौतियों से भरी थी, जिसमें लंबे समय तक अभ्यास, समर्पण और निरंतर सीखने की जरूरत थी। मेरे लिए ये यात्रा अविश्वसनीय थी। मेरे कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया और इस यात्रा में मेरा साथ देने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया। यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, यह उन सभी की है जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया।’

जल्द आएगा नया शो

बता दें, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सीजन 4 के खत्म होने के बाद अब ‘आईबीडी वर्सेज एसडी: चैंपियंस का टशन’ नया शो आने वाला है, जिसके रेमो डिसूजा और मलाइका अरोड़ा जज होंगे। ग्रैंड फिनाले एपिसोड में भी दोनों नजर आए। वैसे इस शो का हिस्सा गीता कपूर भी होने वाली है। ये शो 16 नवंबर से शुरू होगा। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *