शाहरुख खान के कनेक्शन वाली सीरीज, OTT पर सबको रौंदकर निकली आगे, खून-खराबे की नहीं कोई कमी


Yeh Kaali Kaali Ankhein 2- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
ओटीटी पर छाई है ये रोमांटिक, क्राइम-थ्रिलर सीरीज।

ओटीटी पर सस्पेंस, थ्रिलर और क्राइम सीरीज की कोई कमी नहीं है। लेकिन, कुछ ऐसी सीरीज होती हैं जो लंबे समय तक दिलो-दिमाग में छाई रहती हैं। इन दिनों ओटीटी पर एक ऐसी ही सीरीज का बोलबाला देखने को मिल रहा है। OTT प्लेटफॉर्म  नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार,जियोसिनेमा और जी5 काफी पॉपुलर हैं। हर हफ्ते नहीं अब लगभग हर दिन ही  OTT प्लेटफॉर्म पर कोई न कोई  फिल्म या वेब सीरीज आ ही जाती है। फिल्म और वेब सीरीज में एक्शन, क्राइम, हॉरर, ड्रामा, और कॉमेडी जैसे जॉनर को खूब पसंद किया जाता है। आज हम आपको बताएंगे  कि नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्मों और टॉप 10 टीवी शोज की लिस्ट में कौन कौन सी फिल्म और शोज शामिल हैं, जिन्हें आप इस वीकेंड देख सकते हैं। इसमें हर प्रकार का मसाला आपको मिल जाएगा। 

Netflix टॉप 10 फिल्म

पिछले दीनों ही नेटफ्लिक्स इंडिया ने की टॉप 10 फिल्मों और सीरीज की लिस्ट जारी की गई थी। फिल्मों में पहले नंबर पर जूनियनर एनटीआर और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘देवरा पार्ट 1’, दूसरे नंबर पर ‘बघीरा’, तीसरे नंबर पर नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा बियोंड द फेयरी टेल’, चौथे नंबर पर कृति सेनन और काजोल की ‘दो पत्ती’, पांचवें नंबर पर ‘मियाझागन’, छठे नंबर पर ‘द फ्लैश’, सातवें नंबर पर ‘हेरॉल्ड ऐंड द पर्पल क्रेयॉन’, आठवें नंबर पर ‘स्पेलबाउंड’ और नौवें नंबर पर ‘जीटी मैक्स’ का जलवा देखने को मिला। 

Netflix टॉप 10 वेब सीरीज

वहीं टॉप 10 वेब शोज की बात की जाए तो पहले नंबर पर शाहरुख खान के कनेक्शन वाली ‘ये काली काली आंखें 2’ का जलवा रहा। इस रोमांटिक, क्राइम-थ्रिलर के पहले सीजन को भी दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और अब दूसरा सीजन भी ओटीटी पर छाया है। दरअसल, इस सीरीज का नाम शाहरुख खान के चर्चित सॉन्ग ‘ये काली काली आंखें’ से प्रेरित है। इस सीरीज में ढेर सारे खून-खराबे के साथ धांसू ट्विस्ट और सस्पेंस भी है।

इन सीरीज का भी जलवा

अन्य सीरीज की बात करें तो दूसरे नंबर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’, तीसरे नंबर पर ‘द हेलीकॉप्टर हाइस्ट’, चौथे नंबर पर ‘व्हेन द फोन रिंग्स’, पांचवें नंबर पर ‘अ मैन ऑन द इनसाइड’, छठे नंबर पर मिस्टर ‘प्लेंकटन’, सातवें नंबर पर ‘आर्केन’, आठवें नंबर पर ‘द केज’, नौवें नंबर पर ‘बैंक अंडर सीज’ और दसवें नंबर पर ‘डोंट कम होम’ है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *