श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर की ‘कुंडली भाग्य’ में अपने नेगेटिव किरदार के लिए मशहूर रूही चतुर्वेदी मां बनने वाली हैं। टीवी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने सभी दोस्तों और फॉलोअर्स को भी यह खबर बहुत ही खास अंदाज में शेयर की है। एक्ट्रेस ने अपने पति संग बेहद रोमांटिक वीडियो शेयर कर ये खुशखबरी दी है। इस वीडियो में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर ‘कुंडली भाग्य’ की शार्लिन का ये प्रेग्नेंसी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। साल 2019 में अपने बॉयफ्रेंड शिवेंद्र ओम साईंयोल से शादी करने वाली रूही चतुर्वेदी शादी के पांच साल बाद मां बनने जा रही हैं।
रूही चतुर्वेदी बनीं मां
वीडियो में रूही चतुर्वेदी गुलाबी मोनोकिनी में अपने पति शिव की ओर मुड़ती दिखाई दे रही हैं और अपना बेबी बंप दिखा रही हैं। इसके बाद उनके पति एक्ट्रेस के बेबी बंप को किस करते हुए प्यार लुटा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए ‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘हमारा खूबसूरत परिवार थोड़ा बड़ा होने वाला है और बहुत अधिक खूबसूरत पल आने वाला है। 11:11. जन्मदिन मुबारक हो मेरे सबसे अच्छे दोस्त @shivendraa_om_saainiyol।’
प्रीता ने शार्लिन को दी बधाई
खैर, जैसे ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो डाला, उसके प्रशंसकों और दोस्तों ने बधाई संदेशों की झड़ी लगा दी। रूही की कुंडली भाग्य को स्टार श्रद्धा आर्या, जो खुद जल्दी ही अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं।उन्होंने अपनी दोस्त की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘आज इंटरनेट पर सबसे अच्छी खबर देखने को मिली। वाह, मुझे पहले से ही अंदाजा था… नए माता-पिता बनने वाले कपल को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।’
कौन हैं रूही चतुर्वेदी के पति?
अधविक महाजन, शक्ति अरोड़ा, सुप्रिया शुक्ला, मानसी श्रीवास्तव, सेहबान अजीम और पूजा बनर्जी ने भी एक्ट्रेस को मां बनने पर बधाई दी। अनजान लोगों को बता दें कि रूही और शिवेंद्र ने 2 दिसंबर, 2019 को शादी की थी। जहां एक्ट्रेस ‘कुंडली भाग्य’ में अपने किरदार से फेमस हुईं और फिर ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का हिस्सा भी बनीं, वहीं उनके पति शिवेंद्र निमृत कौर अहलूवालिया स्टारर ‘छोटी सरदारनी’ का हिस्सा रहे हैं।