ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को अभी वर्ल्ड चैंपियन बने हुए 1 साल का समय भी नहीं बीता है और उसकी घर में बहुत बुरी हार हुई है। पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से बुरी तरह हराते हुए नया कीर्तिमान बना दिया है। मेलबर्न में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत दर्ज थी लेकिन फिर पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए दोनों मैच जीतकर इतिहास रच दिया। दूसरा वनडे मैच एडिलेड ओवल में खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए। इस मैच में पाकिस्तान ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। अब तीसरा मुकाबला जीतने के साथ ही पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बड़ा कारनामा कर दिया है।
पाकिस्तान टीम ने रचा इतिहास
पर्थ में खेले गए इस तीसरे वनडे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.5 ओवरों में महज 140 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने 3-3 विकेट झटके जबकि पिछले मैच में पंजा लेने वाले हारिस रऊफ ने 2 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद पाकिस्तान ने 141 रनों का लक्ष्य 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। मोहम्मद रिजवान 30 और बाबर आजम 28 रन बनाकर नाबाद लौटे।
पाकिस्तान टीम की इस जीत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम 22 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हुई है। इससे पहले पाकिस्तान ने 2002 में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। दिनों के हिसाब से देखें तो पाकिस्तान ने 8,187 दिनों के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे सीरीड में हराया है। यही नहीं, पाकिस्तान ने अपने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने में सफलता हासिल की है।
ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज में पाकिस्तान का प्रदर्शन
- 2024 में पाकिस्तान 2 – 1 ऑस्ट्रेलिया
- 2017 में पाकिस्तान 1 – 4 ऑस्ट्रेलिया
- 2010 में पाकिस्तान 0 – 5 ऑस्ट्रेलिया
- 2002 में पाकिस्तान 3 – 2 ऑस्ट्रेलिया
इस पूरी सीरीज में पाकिस्तानी गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा। हारिस रऊफ ने 3 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए जबकि शाहीन अफरीदी ने 8 विकेट चटकाए। नसीम शाह 5 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। मोहम्मद हसनैन ने 3 विकेट हासिल किए। हारिस रऊफ को सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय सीरीज जीती (सभी फॉर्मेट)
- पाकिस्तान 2 – 1 ऑस्ट्रेलिया 2002 में
- पाकिस्तान 2 – 1 ऑस्ट्रेलिया 2024 में*