बिग बॉस 18 में अब आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच बवाल देखने को मिलते रहते हैं। सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, ऐसे में इस बार के वीकेंड का वार की कमान बॉलीवुड के दो बड़े डायरेक्टर्स ने संभाली। एकता कपूर और रोहित शेट्टी इस बार बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार होस्ट करते दिखे और घरवालों की जमकर क्लास भी लगाई। पहले एकता कपूर ने और फिर रोहित शेट्टी ने घरवालों को आड़े हाथ लिया। लेकिन, इस बीच कुछ कंटेस्टेंट ऐसे भी थे, जिन्होंने होस्ट का लिहाज किए बिना सारी हदें पार कर दीं और को-कंटेस्टेंट्स को धमकी देने पर उतर आए।
रोहित शेट्टी के सामने हुआ तमाशा
रजत दलाल ने तो होस्ट रोहित शेट्टी के सामने कुछ ऐसा कर दिया कि तमाम घरवाले और खुद रोहित भी हैरान रह गए। रजत दलाल ने गुस्से में बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना को धमकी दे डाली। हाल ही में बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया, जिसमें रोहित शेट्टी फुलऑन एक्शन मोड में नजर आए। प्रोमों में रोहित, दिग्विजय सिंह राठी से पूछते हैं कि ‘आपके कितने ओपिनियन बदल चुके हैं और कितने अभी भी सेम हैं?’
विवियन और दिग्विजय में छिड़ी बहस
इस पर दिग्विजय जवाब में कहते हैं- ‘विवियन जो हैं उनमें सुपीरियॉरटी कॉम्प्लेक्स बहुत ज्यादा है। अच्छी बात है, होना भी चाहिए। मेरे अंदर भी है, लेकिन अंदर निगेटिव साइड की सुपीरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स है। यहां पर सब बराबर हैं, सारे ही कंटेस्टेंट हैं। इतनी अकड़ मैं अपने बाप के अलावा किसी की नहीं सहता। तो आपकी भी नहीं सहूंगा।’ दिग्विजय की बात सुनकर विवियन कहते हैं- ‘बस यही स्टैंडर्ड है तुम्हारी बातों का। ऐसी ही लो स्टैंडर्ड की बातें करता है।’
रोहित शेट्टी के सामने भड़के रजत
विवियन की बात सुनते ही रजत दलाल इस पूरी बातचीत के बीच में आ जाते हैं और विवियन परभड़क उठते हैं। रजत दलाल रोहित शेट्टी के सामने ही विवियन से कहते हैं- ‘कान पर रैप्टे लग जाएंगे… स्टैंडर्ड।’ रजत का गुस्सा देखकर रोहित शॉक्ड रह जाते हैं। सोशल मीडिया पर बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर अलग-अलग रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।