जयपुर. राजस्थान में मानसून की बारिश की मनमानी जारी है. भारी बारिश का दौर थम जाने के बाद भी कई इलाकों में बादल रह-रहकर बरस रहे हैं. रविवार को कोटा संभाग के बारां और जोधपुर संभाग के जैसलमेर जिले समेत नाथद्वारा में जोरदार बारिश हुई. इससे कई इलाके जलमग्न हो गए. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई इलाकों हल्की फुल्की बारिश होने के आसार जताए हैं. हालांकि दो दिन से पूरे प्रदेश में धूप खिल रही है. लेकिन रोजाना कहीं ना कहीं शगुन की जोरदार बारिश हो रही है.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार शाम तक बीते 24 घंटों के दौरान जैसलमेर के सम इलाके में भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा बारां और उदयपुर संभाग के राजसमंद के नाथद्वारा इलाके में भी अच्छी बारिश हुई. इससे इन जिलों में कई इलाके जलमग्न हो गए. वहीं जयपुर में रविवार शाम को हुई हल्की बूंदाबांदी ने लोगों को भिगो दिया. इससे मौसम फिर से सुहावाना हो गया. बारिश के कारण जयपुर का तापमापी पारा 35.2 डिग्री पर ही टिका रहा.
23 अगस्त से 26 अगस्त तक फिर चलेगा भारी बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार-पांच दिनों में पूर्वी राजस्थान में कहीं भी भारी बारिश के आसार नहीं हैं. कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान में भी ऐसे ही हालात रहने की संभावना है. उसके बाद 23 अगस्त से 26 अगस्त तक उदयपुर और कोटा संभाग में फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है. बहरहाल बारिश के कारण राजस्थान का मौसम सुहावना बना हुआ है. रविवार को सर्वाधिक तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस धौलपुर में दर्ज किया गया है.
नाथद्वारा में बारिश ने बरपाया कहर
राजस्थान में रविवार को नाथद्वारा में हुई भारी बारिश से पानी के बहाव में एक युवती और युवक बह गए. उन्हें लोगों ने बचाया. बारिश के पानी के बहाव में कई दुपहिया वाहन भी बहते नजर आए. वहीं जैसलमेर के प्रसिद्ध सम के धोरों में भी नदियां बह गई. बारां जिले में भारी बारिश से कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जयपुर में आज सुबह से मौसम खुला हुआ है. धूप खिली हुई है.
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 10:23 IST