अभिषेक वर्मा ने टीवी के मोस्ट पॉपुलर सिटकॉम ‘ये है मोहब्बतें’ से जबरदस्त नेम फेम कमाया है। एक्टर ने इसमें ‘आदि’ का किरदार निभाया था। खैर, इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ में व्यस्त चल रहे हैं। अभिषेक ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड इदित्री गोयल से 28 नवंबर को सगाई की है। अब दोनों जल्द ही शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। अपने IG हैंडल पर अभिषेक ने अपनी मंगेतर के साथ सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और उन्हें कैप्शन में अपनी ‘पत्नी’ बताया है। अभी तक अभिषेक वर्मा और इदित्री गोयल ने अपनी शादी से जुंड़ी कोई खास अपडेट शेयर नही की है।
अभिषेक वर्मा ने की सगाई
‘ये है मोहब्बतें’ के अभिषेक वर्मा ने अपनी होने वाली पत्नी संग जो सगाई की तस्वीरें शेयर की है। उसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं। अभिषेक ने ब्लू कलर की शेरवानी पहनी थी, जबकि इदित्री ने ब्लू कलर का लहंगा पहना था। वह गोल्डन एम्बेलिशमेंट के साथ हाइलाइट किए गए डार्क टोन वाले वेलवेट लहंगे में सबसे खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लहंगे को स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पहना था। चोकर और झुमके ने उनके लुक को और भी बेहतरीन बना दिया है। सॉफ्ट-मेकअप, लाल बिंदी और फूलों से सजे आधे बंधे हुए हेयरडू के साथ इदित्री ने अपने लुक को पूरा किया है। दोनों ने अपनी मुस्कुराहट से इन तस्वीरों को और भी ज्यादा सुंदर बना दिया। वहीं फोटोज में अभिषेक वर्मा अपनी मंगेतर इदित्री के साथ मस्ती भरे पोज देते नजर आ रहे हैं।
अभिषेक वर्मा-इदित्री गोयल की तस्वीर ने खींचा ध्यान
इन तस्वीरों में कपल बहुत ही खूबसूरत लग रहे हैं। सगाई की पहली और दूसरी तस्वीरों में अभिषेक वर्मा-इदित्री गोयल रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं तीसरी फोटो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जिसमें वह अपनी मंगेतर के साथ इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। कपल की सिंपल रिंग और सगाई सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है। तस्वीरों के साथ अभिषेक ने एक लंबा नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने इदित्री गोयल के बारे में बात की।