कपिल शर्मा एक बार फिर अपने कॉमेडी शो के साथ दर्शकों के बीच हाजिर हो रहे हैं। पिछले दिनों ही ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का एक ट्रेलर जारी किया गया था, जिसके साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने शो के दूसरे सीजन के आगाज का ऐलान किया। अब मेकर्स की ओर से शो का एक और प्रोमो जारी किया गया है, जिससे पता चलता है कि शो के पहले एपिसोड के गेस्ट कौन होंगे। बॉलीवुड फिल्ममेकर और डायरेक्टर करण जौहर आलिया भट्ट और वेदांग रैना के साथ कपिल शर्मा के शो में बतौर पहले गेस्ट शामिल होते नजर आएंगे। डायरेक्टर यहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन करते दिखेंगे, जिसका ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया और इसके अब हर तरफ काफी चर्चे हैं।
कौन है करण जौहर की ‘पहली बेटी?’
शो के निर्माताओं ने सीज़न के पहले एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें जिगरा की स्टारकास्ट आलिया भट्ट और वेदांग रैना के साथ-साथ फिल्म के सह-निर्माता करण जौहर शो की शोभा बढ़ाते नजर आ रहे हैं। प्रोमो के एक सेगमेंट में करण जौहर ने एक ऐसी बात कही, जिसने होस्ट कपिल शर्मा सहित सभी को हैरान कर दिया। ये बात डायरेक्टर की ‘पहली संतान’ से जुड़ी है। दरअसल, होस्ट कपिल शर्मा करण से पूछ रहे हैं कि वह ‘आलिया को अपनी दोस्त, बेटी या मौसी क्या मानते हैं?’ जवाब में फिल्म निर्माता ने कहा, वह आलिया को अपनी ‘पहली बेटी’ मानते हैं, जिसके बाद वह आलिया के माथे पर किस भी करते हैं।
इस महीने की शुरुआत में जारी किया था पहला ट्रेलर
इस महीने की शुरुआत में, सेलिब्रिटी चैट शो के निर्माताओं ने शो के दूसरे सीजन का ट्रेलर जारी किया था, जिसमें उन सितारों की झलक दिखाई गई जो कपिल शर्मा के शो के नए सीजन की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे। इन सितारों में जूनियर एनटीआर, रोहित शर्मा, महीप कपूर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर समेत कई अन्य बड़े स्टार शामिल हैं।
आलिया की TGIKS की टीम के साथ मस्ती
प्रोमो में, आलिया को कीकू शारदा के साथ एक मजेदार मजाक करते हुए भी देखा जाता है, जो ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया के किरदार के गेटअप में नजर आ रही हैं। इसके बाद शो में आलिया ‘गली बॉय’ से अपने पॉपुलर डायलॉग को दोहराती नजर आती हैं। ट्रेलर के दूसरे भाग में, गुत्थी बने सुनील ग्रोवर आलिया को उनके नाम से बुलाते हैं, जिस पर अभिनेत्री उन्हें सही करते हुए अपने नए नाम का खुलासा करती हैं और बताती हैं कि अब वह- ‘आलिया भट्ट कपूर।’ हैं।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 की प्रीमियर डेट
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीज़न 21 सितंबर से शुरू होने वाला है और नेटफ्लिक्स पर हर शनिवार को चर्चित शो का एक नया एपिसोड प्रसारित होगा। पहला सीजन भी इस साल मार्च में नेटफ्लिक्स पर ही शुरू हुआ और 13 एपिसोड के बाद जून में समाप्त हुआ। पहले सीजन में खेल और फिल्म जगत की कई लोकप्रिय हस्तियां शामिल थीं, जिनमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, कार्तिक आर्यन, सानिया मिर्जा, सनी देओल, बॉबी देओल, श्रेयस अय्यर, सनी कौशल और विक्की कौशल शामिल थे।