India vs Bangladesh 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज पहली पारी में टिक नहीं पाए और सिर्फ 149 रनों पर आउट हो गए। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 227 रनों की बढ़त मिली। टीम इंडिया ने अब दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं।
पहले 10 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 56 और 10 रनों की पारियां खेली और मैच में कुल 66 रन बनाए। वह करियर के शुरुआती 10 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। 22 साल की उम्र में ही यशस्वी ने सुनील गावस्कर का 51 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। इससे पहले भारत के लिए करियर के पहले 10 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड गावस्कर के नाम था। उन्होंने पहले 10 टेस्ट मैचों में 978 रन साल 1973 में बनाए थे। जबकि जायसवाल ने करियर के पहले 10 टेस्ट मैचों में अभी तक 1094 रन बनाए हैं और गावस्कर से आगे निकल गए हैं।
पहले 10 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा रन
1446 – डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)
1125 – एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)
1102 – जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज)
1094 – यशस्वी जायसवाल (भारत)
1088 – मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया)
जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में लगा चुके दो दोहरे शतक
यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए साल 2023 में डेब्यू किया था। तब से उन्होंने अभी तक 10 टेस्ट मैचों में 1094 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था और दोहरे शतकों सहित 712 रन बनाए थे। तब उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। वह टीम इंडिया के लिए 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 723 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके नाम पर एक शतक और पांच अर्धशतक दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:
यशस्वी जायसवाल ने पाकिस्तानी कप्तान को छोड़ा पीछे, मुंह ताकते रह गए शान मसूद