‘मैं अनिल कपूर की बेटी हूं’, जब दीपिका पादुकोण से हुई तुलना, सोनम कपूर ने तपाक से दिया था ये जवाब


Deepika Padukone- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
जब दीपिका पादुकोण से तुलना पर बोली थीं सोनम कपूर।

बॉलीवुड अभिनेत्री और फैशनिस्टा सोनम कपूर काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। अभिनेत्री आखिरी बार 2020 में रिलीज हुई ‘एके वर्सेज एके’ में कैमियो करती दिखाई दी थीं और इसके पहले वह 2019 में आई ‘द जोया फैक्टर’ में लीड रोल में नजर आई थीं। सोनम कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से 2007 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर लीड रोल में थे। सोनम ने जब अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, शुरुआत में उनकी तुलना दीपिका पादुकोण से की गई क्योंकि दोनों की पहली फिल्म ‘सांवरिया’ और ‘ओम शांति ओम’ एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। दोनों ही फिल्म नवंबर 2007 में रिलीज हई थीं और ये फिल्में सोनम और दीपिका की डेब्यू फिल्म थीं।

जब बॉक्स ऑफिस पर टकराई थीं सांवरिया और ओम शांति ओम

जहां रणबीर कपूर और सोनम कपूर स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, वहीं शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ओम शांति ओम साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही। ऐसे में जब सोनम से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने जो जवाब दिया उसके खूब चर्चे हुए थे। 54वें आइडिया फिल्मफेयर अवार्ड्स के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सोनम कपूर, जो उस समय 23 वर्ष की थीं, ने कहा कि अपनी पहली फिल्म फ्लॉप होने के बावजूद वह खुद को ‘कमतर’ नहीं देखती हैं।

मैं अनिल कपूर की बेटी हूं- सोनम कपूर

सोनम कपूर कहती हैं- ‘मैंने अपनी पहली फिल्म संजय लीला भंसाली और दूसरी फिल्म राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ कीं। ये बहुत बड़े नाम हैं और मैं अभी दुनिया के टॉप पर हूं। मैं किसी से भी कम नहीं हूं। मैं अनिल कपूर की बेटी हूं। मैं अपने मुंह में चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुई हूं।’

दीपिका से तुलना पर कही थी ये बात

इसी दौरान उन्होंने दीपिका पादुकोण से अनपी तुलना पर भी खुलकर बात की। ओम शांति ओम से अपने डेब्यू के लिए दीपिका को बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनम ने कहा था- ‘अवॉर्ड्स महत्वपूर्ण हैं और ये मेरे लिए भी महत्वपूर्ण था कि सांवरिया के लिए मैं अवॉर्ड लेकर आऊं। मैं अवॉर्ड ना मिलने से बहुत ज्यादा दुखी थी। लेकिन, मैं खुद की दीपिका से तुलना नहीं कर सकती। वह ज्यादातर कॉमर्शियल रोल कर रही हैं और मैं ऐसा नहीं कर रही। वह साल में कई फिल्में साइन कर रही हैं, लेकिन मैं एक समय पर एक ही फिल्म कर रही हूं। एक फिल्म को बनने में करीब 1 साल का समय लग जाता है और इसीलिए मैं उनसे कम नजर आ रही हूं।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *