‘मुझे अबला मत समझो’, ऋतु राठी ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, पति के बारे में बात करते-करते हो गईं इमोशनल


ritu rathee- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
8 साल से शादीशुदा हैं ऋतु राठी-गौरव तनेजा।

फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा, जो सोशल मीडिया पर फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर हैं, हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी हैप्पी फैमिली को लेकर चर्चा में रहते हैं। गौरव तनेजा और ऋतु राठी की दो बेटियां हैं, जिनके साथ कपल अक्सर अपने फैमिली व्लॉग शेयर करते रहते हैं। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से ये हैप्पी फैमिली नेगेटिव खबरों को लेकर चर्चा में है। पिछले दिनों एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह प्रेमानंद महाराज के सामने ‘पति की धोखेबाजी’ को लेकर सवाल करती दिखी थी। वीडियो को लेकर दावा किया जाने लगा कि ये ऋतु राठी हैं, जिस पर अब ऋतु राठी ने खुद प्रतिक्रिया दी है। ऋतु ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कन्फर्म किया कि वीडियो में नजर आ रही महिला वही हैं।

वायरल वीडियो पर क्या बोलीं ऋतु राठी?

ऋतु राठी ने वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा – ‘क्या वो मैं थी? हां। लेकिन कुछ लोगों को थोड़ा मसाला चाहिए था। मेरे चेहरे पर ज़ूम करके, उन्होंने कहा, ‘ओह, ये तो ऋतु है। ये उसी की आवाज है! हम ऋतु आर्मी हैं। क्या मैं अबला नारी हूं? नहीं, मैं नहीं हूं। रियेलिटी चेकः आपके घर में काम करने जो मेड आती है वो अबला नारी है। वह अपने घर में अनगिनत मुश्किलें झेलती है। काश आप उसके घर जाते और उसकी समस्याएं हल करने की कोशिश करते और उसे कहते कि हम आपकी आर्मी में हैं।’

मैं अपने बच्चों को पालने में सक्षम हूं- ऋतु राठी

इसके बाद ऋतु राठी अपने और गौरव तनेजा के रिश्ते के बारे में बात करती हैं और इस दौरान काफी इमोशनल भी हो जाती हैं। ऋतु कहती हैं- ‘मैं अपने बच्चों को पालने में सक्षम हूं। क्या मैं इसलिए सक्षम हूं, क्योंकि मैं एक पायलट हूं। नहीं, मैं इसलिए सक्षम हूं, क्योंकि मेरे पति ने मुझे इन आठ सालों में अपने जितना सक्षम बनाया है और इसीलिए मैं अपने बच्चों को अकेले पालने में सक्षम हूं। भारत में कितने पुरुष हैं जो अपनी पत्नी को अपने बराबर सक्षम बनाते हैं।’

ऋतु राठी के सवाल

‘क्या आपने कभी ईश्वर के सामने अपने दुख, दर्द और संदेह या दुविधाएं रखी हैं। मैंने रखी हैं। कौन सा रिश्ता चोट से मुक्त है, चाहे वह आपके माता-पिता, भाई-बहन, दोस्तों या यहां तक ​​कि पति-पत्नी के साथ हो? क्या कोई ऐसा है जो कभी इतना आहत न हुआ हो कि उसे भगवान के पास जाकर रोने की जरूरत महसूस हुई हो? मैंने भी किया। जो भी हो, यह मेरे लिए एक व्यक्तिगत मुद्दा है। अगर मैं इसे सार्वजनिक करना चाहती हूं, तो मेरी प्रिय ऋतु की आर्मी मेरे पास इसकी घोषणा करने के लिए इंस्टाग्राम है। ऐसी कई बातें हैं जो पति-पत्नी के बीच चुभ सकती हैं। कुछ तो हुआ होगा। इस बार उसे दुख हुआ और मुझे भी दुख हुआ। उसने सोचा कि वह सही था और मुझे लगा कि मैं सही थी। वह जिद्दी हो गया और मैं भी।’

मैं उस आदमी का सम्मान करती हूं- ऋतु राठी

‘लेकिन क्या इसका मतलब ये है कि आप मुझे बताएंगे कि वह किस तरह का आदमी है?” ऐसे बहुत कम लोग हैं जो सम्मान के पात्र हैं। मैं उस आदमी को अंदर से जानती हूं। मुझे आपसे उनके सिद्धांतों के बारे में सुनने की जरूरत नहीं है। मुझे आपसे यह सुनने की जरूरत नहीं है कि क्या वह सच्चा है, क्या वह वफादार है। मैंने उसे हर परिस्थिति से गुजरते देखा है। मैं लगभग एक साल से सोशल मीडिया से दूर हूं और मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है। हम सब एक जैसे हैं। हम सभी में समान गुण होते हैं। सिर्फ इसलिए कि दो लोग अलग हो रहे हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि महिला सही है या पुरुष सही है। दोनों कुछ मायनों में सही हो सकते हैं और कुछ मायनों में गलत। मैंने यह वीडियो इसलिए बनाया क्योंकि आज मैंने सीखा कि कभी-कभी चुप्पी बहुत बड़ा अन्याय हो सकती है। अगर मैंने आज अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी तो यह किसी और के लिए बहुत बड़ी गलती हो सकती है। मैं उस आदमी के साथ बिताए आठ साल नहीं भूल सकती और इसके लिए मैं उसका सम्मान करती हूं।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *