जयपुर. भिवाड़ी में ज्वेलर की गोली मारकर की गई हत्या और लूटपाट की वारदात के बाद वहां व्यापारियों आक्रोश फैल गया है. गुस्साए व्यापारियों ने सड़क पर धरना दे दिया है. भिवाड़ी एएसपी अतुल साहू व्यापारियों से वार्ता कर रहे हैं. तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ भी वहां पहुंच गए हैं. भिवाड़ी में शुक्रवार शाम को पांच हथियारबंद बदमाशों ने सेंट्रल मार्केट में स्थित जय सिंह सोनी के शोरूम में लूटपाट की थी. इसका विरोध करने पर लुटेरों ने जय सिंह और उनके भाई तथा गार्ड को गोली मार दी. फायरिंग में ज्वेलर जय सिंह की मौत हो गई थी.
वहीं दूसरी तरफ आज उदयपुर में बड़ा हादसा हो गया. उदयपुर के गोगुंदा के देवला इलाके के खाम में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक कक्षा कक्ष की छत से प्लास्टर गिर गया. उस समय क्लास लगी हुई थी. प्लास्टर गिरने से एक टीचर और छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा कक्षा 9 के कमरे में हुआ. बताया जा रहा है कि कुछ अन्य छात्र-छात्राओं के भी हल्की चोटें आई हैं. इस स्कूल के कई कमरे जर्जर हालत में है.