बॉलीवुड की इस हसीना के दीवाने थे भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ, घर की दीवारों पर लगा रखे थे पोस्टर


Aap Ki Adalat- India TV Hindi

Image Source : AAP KI ADALAT
कौन है निरहुआ की फेवरेट बॉलीवुड अभिनेत्री?

Aap Ki Adalat: दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने 2003 में भोजपुरी सिनेमा का रुख किया था और अपना पहला एल्बम जारी किया था। इसके बाद वह लगातार मेहनत करते रहे और आज भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार बन चुके हैं। निरहुआ ने सिर्फ भोजपुरी सिनेमा में ही नाम नहीं कमाया बल्कि अब राजनीति जगत का भी जाना-माना नाम बन चुके हैं। उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए राजनीति में कदम रखा और भारतीय जनता पार्टी के नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई। वह पूर्वांचल के मंझे हुए नेता हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। इस बीच दिनेश लाल यादव ने इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में शिरकत की और सवालों के खुलकर जवाब दिए।

कौन है निरहुआ की पसंदीदा बॉलीवुड अभिनेत्री?

भोजपुरी स्टार ने शो में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक तरफ जहां बॉलीवुड को लेकर नाराजगी जाहिर की तो वहीं दूसरी तरफ अपनी फेवरेट बॉलीवुड अभिनेत्री के बारे में भी बताया।  भोजपुरी स्टार ने खुलासा किया कि जब वह किशोर थे तो उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर बहुत पसंद थीं, उन्हें बॉलीवुड की इस हसीना पर क्रश था।

करिश्मा पर था निरहुआ का क्रश

जब रजत शर्मा ने उनसे पूछा कि उनकी फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस कौन हैं तो भोजपुरी स्टार ने करिश्मा कपूर का नाम लिया और बताया कि करिश्मा कपूर उनकी फेवरेट बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि जब वह यंग थे तो उन्होंने अपने घर की दीवारों पर हर तरफ करिश्मा के पोस्टर लगा रखे थे।

क्यों लगाए थे घर में करिश्मा के पोस्टर?

ऐसे में रजत शर्मा ने उनसे सवाल किया कि वह अपने घर की दीवारों पर करिश्मा कपूर के पोस्टर क्यों लगाते थे, तो निरहुआ ने जवाब दिया- “मुझे लगता है, वो जवानी जवानी नहीं, जिसकी कोई कहानी ना हो (अगर कोई घटना न हो तो किशोरावस्था बेकार है)। हम सभी को एक जीवन मिला है। कोई नहीं जानता कि किसी को दूसरा जीवन मिलेगा या नहीं। हम स्वर्ग नहीं जाना चाहते हैं और भगवान आपसे कहते हैं कि आपको जीवन में सब कुछ दिया गया है। इसलिए मैं कोई अवसर नहीं खोता।”

करिश्मा कपूर के फैन थे निरहुआ

निरहुआ ने खुलासा किया- “मैं करिश्मा कपूर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैंने उनकी फिल्म का फर्स्ट डे, फर्स्ट शो कभी नहीं छोड़ा। मैंने उनकी फिल्म का पहला शो देखने के लिए अपनी क्लास तक छोड़ दी। एक बार तो मैं उनकी फिल्म का फर्स्ट डे, फर्स्ट शो जो शुक्रवार को होता था उसे देखने के लिए आर्मी एनसीसी कैंप से भी निकल गया था।” मैं नहीं चाहता था कि मेरा यह रिकॉर्ड टूटे। मैं इतना पागल था कि मेरे पिता पूजा करते थे तो मैं घर की दीवारों पर करिश्मा कपूर के पोस्टर लगा दिया करता था। मेरे पिता इन पोस्टरों के लिए मुझे डांटते और पीटते थे।”

बंदर बूढ़ा होने पर भी कलाबाजी नहीं छोड़ता- निरहुआ

रजत शर्मा ने पूछा- क्या आपको आज भी वो पिटाई याद है? जवाब में निरहुआ बोले- ‘अब जब मैं सोने जाता हूं तो मेरे पापा सपने में आते हैं और मुझे पीटते हैं।’ रजत शर्मा आगे पूछते हैं- ‘आपने शरारतें करना बंद नहीं किया?’ निरहुआ ने इस पर बंदर का उदाहरण दिया और बोले- “बंदर बूढ़ा होने पर भी कलाबाजी करना नहीं छोड़ता।”

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *