बूंदी. बूंदी शहर के पास आज बड़ा हादसा हो गया. यहां हाईटेंशन बिजली का तार ढीला होकर एक छत पर गिर गया. इससे उसके करंट की चपेट में आ जाने से एक ही परिवार की महिला समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में महिला के साथ उसका बेटा और भतीजा शामिल है. हादसे के बाद वहां कोहराम मच गया. आक्रोशित लोगों की भीड़ ने एकत्र होकर मुआवजे की मांग की. पुलिस ने शवों को बूंदी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. हादसे के बाद मृतकों के परिजन सदमे में आ गए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बूंदी डीएसएपी अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि हादसा बूंदी शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित रामगनगर की कंजर कॉलोनी में हुआ. वहां सुबह करीब 11 बजे हाईटेंशन बिजली लाइन का तार ढीला होकर एक मकान की छत पर गिर गया गिर गया. इस हादसे में कर्मा बाई, उसके बेटे कार्तिक और भतीजे अक्षय की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला.
हादसे के शिकार हुए लोग छत पर झाड़ू लगा रहे थे
स्थानीय लोगों ने बताया कि कर्मा बाई अपने बेटे कार्तिक और भतीजे अक्षय के साथ सोमवार को सुबह मकान की छत पर झाड़ू लगा रही थी. उसी दौरान मकान के उपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार ढीला होकर उनके मकान की छत पर गिरा. पहले कर्मा बाई उसकी चपेट में गई. उसे तड़पता देखकर उसका बेटा और भतीजा दौड़ा. लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग
घटना की सूचना मिलने पर विधायक हरिमोहन भी जिला चिकित्सालय पहुंचे. आक्रोशित लोगों ने विद्युत निगम को दोषी ठहराते हुए हुए दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. वे मृतकों के परिवार को उचित आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग को लेकर अड़ गए. बाद में पुलिस ने उनको समझा बुझाकर शांत किया.
हाईटेंशन लाइन की वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में हाईटेंशन लाइन की वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कई लोगों और पशुधन की जान जा चुकी है. पूरे सूबे में कई जगह हाईटेंशन लाइनें रखरखाव के अभाव में ढीली हो रखी हैं. हादसे के बाद हर बार लोग आक्रोशित होते हैं. लेकिन बाद में हालात जस के तस हो जाते हैं.
Tags: Big accident, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 13:54 IST