‘गदर: एक प्रेम कथा’, ‘अपने’ और ‘गदर 2’ जैसी तीन सुपरहिट फिल्में देने वाले निर्देशक अनिल शर्मा नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। पारिवारिक फिल्में बनाने वाले अनिल शर्मा ने हाल में ही अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान किया था। इसे वो जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का नाम ‘वनवास’ है और इसका टीजर भी मेकर्स ने जारी कर दिया है। इस टीजर में परिवार, सम्मान और लोगों द्वारा किए जाने वाले त्याग के बारे में दिखाने का प्रयास किया गया है। फिल्म की एक इमोशनल रोलर कोस्टर राइड पर ले जाने का दावा करती है। इस फिल्म में नाना पाटेकर और अनिल शर्मा के बेटे और ‘गदर’ फेम एक्टर उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं।
रिश्तों की गहराई को दिखाता है टीजर
नए टीजर में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा को अनोखे किरदारों में देखा जा सकता है, जहां उनके दोनों अभिनय के जरिए पारिवारिक भावनाओं को नए अंदाज में दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। टीजर की हर एक लाइन दमदार है, जो परिवार की वफादारी, प्यार और कर्तव्य के लिए किए गए त्याग को एक नया नजरिया देती है। इतना ही नहीं इस टीजर में बाप-बेटे के बीच के रिश्ते को दिखाया गया है, जहां बाप के वनवास की वजह उसका ही बेटा बन रहा है। दोनों के बीच के तनाव, प्यार और समय के साथ होने वाले बदलाव को टीजर दिखा रहा है।
यहां देखें टीजर
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
अनिल शर्मा की शानदार कहानी और मजबूत कास्ट के साथ, वनवास एक ट्रेडिशनल ड्रामा से आगे बढ़कर टाइमलेस थीम के जरिए से एक गहरी इमोशन से भरी यात्रा की पेशकश करता है। अनिल शर्मा द्वारा प्रोड्यूस, डायरेक्ट और लिखी गई ये फिल्म जी स्टूडियोज के तहत दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। ये एक ऐसी कहानी है जहां हर फैसला अगले पड़ाव पर असर डालता है। ये फैमिली सागा 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
फिर दिखेगी नाना की एक्टिंग
बता दें, इस फिल्म को लेकर काफी बज देखने को मिल रहा है, लंबे वक्त के बाद नाना पाटेकर बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। आखिरी बार वो बीते साल अतुल अग्निहोत्री की ‘वैक्सीन वॉर’ में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल तो नहीं कर पाई लेकिन नाना पाटेकर की एक्टिंग की तारीफ हुई थी। इससे पहले नाना पाटेकर साल 2020 में ‘इट्स माय लाइफ’ में दिखे थे। अब वो ‘वनवास’ में नजर आएंगे और इससे उन्हें काफी उम्मीदें हैं।