नई दिल्ली. मान लीजिए आपके पेट में या छाती में दर्द हो तो क्या करेंगे, डॉक्टर के पास जाएंगे, कफ या गैस या किसी बीमारी का इलाज करवाएंगे. लेकिन जांच में एक ऐसी चीज सामने आ जाए जिसकी आपने कल्पना भी नहीं किया हो. कुछ ऐसा ही हुआ दिल्ली के एक 67 साल के बुजुर्ग के साथ. उनके गले और छाती में काफी तेज दर्द हो रहा था. जब उन्होंने डॉक्टर से जांच करवाया तो पता चला कि उनके छाती यानी कि फूड पाइप में दांत फंसा हुआ है, दरअसल वह उनके नकली दांत का पूरा प्लेट ही था, जो कि खाना खाते समय अंदर चला गया था.
बसंत कुंज के फोर्टिज हॉस्पिटल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और हेपेटोबिलरी साइंसेज के डायरेक्टर डॉ शुभम वत्स्या की टीम ने उनकी जांच की. बुजुर्ग के पेट में फंसा हुआ था, जिसके वजह से उनके फूड पाइप और पेट के निचले हिस्से में खून बह रहा था. डॉक्टर की टीम ने कहा कि किसी प्रकार से थोड़ी सी भी देरी होती तो उनकी जान चली जाती. हालांकि, डॉक्टरों की टीम ने सावधानीपूर्वक डेन्चर को हटाया और मरीज की जान बचाई.
डॉक्टर वत्स्या ने बताया कि किसी भी प्रोसेस में जाने के बाद हमने मरीज की कई एंडोस्कोपी जांच की. उसके बाद हमने नकली दांच को पेट के अंदर धकेला. उसके बाद ‘रोथ नेट’ की मदद से उसे बाहर शरीर के बाहर निकाला गया. यह एक प्रकार की मेडिकल उपकरण है, जो शरीर के अंदर किसी बाहरी वस्तु को निकालने में की जाती है. हमें इस प्रक्रिया को पूरी करने में 15 मिनट लगे. सफल ऑपरेशन के बाद मरीज को उसी दिन छुट्टी दे दी.
डॉ. शुभम वत्स्य ने उस नकली दांत और ऑपरेशन की प्रोसेस के बारे में जानकारी दी. उनहोंने बताया कि नकली दांत का आकार 15 सेंटीमीटर था. इसके बड़े आकार के कारण इसे निकालना काफी मुश्किलों से भरा था. पहले उनके अंदरूनी हिस्सों के भागों को बेहोश किया. फिर मल्टीपल गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी के जरिए से नकली दांत को निकाला. इस प्रोसेस में नकली दांत को को पेट के अंदर धकेला गया और रोथ नेट की मदद से शरीर से बाहर निकाला गया.
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 08:55 IST