बिग बॉस 18: एकता कपूर ने रजत दलाल का गुरूर किया चकनाचूर, नेशनल टीवी पर तोड़ा घमंड


Bigg Boss 18- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
एकता कपूर ने लगाई घरवालों की क्लास।

बिग बॉस 18 में हाल ही में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई हैं। कशिश कपूर और दिग्विजय सिंह राठी ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंड्री ली है और दोनों ने घर में तलहका मचा रखा है। शो में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस बार का वीकेंड का वार टीवी जगत की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर और रोहित शेट्टी मिलकर होस्ट करने वाले हैं। इस दौरान एकता कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाती भी लगाती दिखीं। उन्होंने घर में आते ही बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना सहित कई कंटेस्टेंट्स को निशाने पर लिया, जिनमें रजत दलाल और चाहत पांडे भी शामिल हैं।

रजत दलाल पर भड़कीं एकता कपूर

हाल ही में बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो जारी किया गया, जिसमें टीवी की क्वीन रजत दलाल और चाहत पांडे का गुरूर चकनाचूर करती दिखीं। एकता कपूर रजत दलाल को हड़काते हुए कहती हैं- ‘आपसे छोटा है और आप उसके सामने खड़े होकर सीना तान रहे हो। बहुत बड़े तोप नहीं बन रहे? आप अपना दवाब दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आपने मेरे पिता का नाम भी लिया होता ना तो मैं घर के अंदर आती आपको समझाने के लिए कि इसका क्या मतलब होता है।’

चाहत पांडे की लगाई क्लास

इसके बाद एकता कपूर ने चाहत पांडे को ‘वुमन कार्ड’ खेलने के लिए आड़े हाथ लिया। उन्होंने चाहत पांडे को निशाने पर लेते हुए कहा- ‘नेशनल टीवी पर एक लड़की को ऐसा बोला। आप मुझसे ऐसे क्यों बात करते हैं? मैं एक लड़की हूं। तो मैं आपको बता दूं कि आप यहां एक खिलाड़ी हैं। आप औरत और मर्द का मुद्दा नहीं बना सकतीं यहां। खुद के लिए लड़िए आप।’

एकता ने विवियन को भी आड़े हाथ लिया

इससे पहले एकता बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना पर भी निशाना साधती दिखी थीं। उन्होंने विवियन से कहा – ‘अगर आपने 10 साल का काम किया, तो क्या? घर के सारे लोग आपको कुर्सी पर चढ़ा दें?’ एकता की बात सुनकर विवियन अपना बचाव करने की कोशिश करते हुए किसी भी तरह का अहंकार दिखाने से इनकार करते हैं। इस पर एकता स्पष्ट रूप से सवाल करती हैं- ‘तो फिर ये काम का घमंड आप किसको दिखा रहे हैं?’

सलमान खान को मिस करेंगे दर्शक

इस वीकेंड का वार में सलमान खान को बिग बॉस के दर्शक मिस करने वाले हैं, क्योंकि सुपरस्टार इन दिनों हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस हफ्ते वीकेंड के वार में घर के एक कंटेस्टेंटस का भी एलिमिनेशन होने वाला है। एकता कपूर इस हफ्ते वीकेंड का वार होस्ट करेंगी। इससे पहले बीते हफ्ते वीकेंड के वार पर रवि किशन शो को होस्ट करते नजर आए थे। अब इस हफ्ते एकता कपूर के साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी नजर आएंगे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *