नई दिल्ली. आजादी की 78वीं सालगिरह पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से आज बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुए हमलों और मंदिरों में तोड़फोड़ समेत कई जरूरी मसलों पर साफ साफ संदेश दिए. उन्होंने शेख हसीना का नाम लिए बगैर साफ कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ, उसको लेकर पड़ोसी देश के नाते चिंता होना वाजिब है.
पीएम ने कहा कि मैं इसको समझ सकता हूं. मैं आशा करता हूं कि वहां पर हालात जल्द ही सामान्य होंगे. खासकर के 140 करोड़ देशवासियों की चिंता कि वहां हिंदू, अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो. भारत हमेशा चाहता है कि हमारे पड़ोसी देश सुख और शांति के मार्ग पर चले. जल्द ही बांग्लादेश विकास की राह पर चलेगा.
हालांकि पीएम ने यह साफ किया कि भारत का, हमारा शांति के प्रति कमिटमेंट है, हमारे संस्कार हैं. हम आने वाले दिनों में बांग्लादेश की विकास यात्रा में हमेशा हमारा शुबचिंतन ही रहेगा, क्यंकि हम मानव जाति की भलाई सोचने वाले लोग हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री ने लाल किले से आज 11वीं बार तिरंगा झंडा फहराया है. अपने संबोधन में विकसित भारत 2047 पर जोर दिया.
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 09:23 IST