गुरुग्राम/नई दिल्ली. जालसाज नए-नए तरीकों से आमलोगों को अपनी जाल में फंसा रहे हैं. जानकारी के अभाव में कई लोग अपना सबकुछ गंवा बैठते हैं. फ्रॉड करने वाले ये अपराधी कॉल सेंटर के जरिये भी लोगों को चूना लगाते हैं. इनके निशाने पर खासतौर पर विदेश के लोग होते हैं. ये लोग उनसे डॉलर में पैसे ऐंठते हैं. दिल्ली NCR में ऐसा ही एक बड़ा मामला सामने आया है. साइबर क्राइम यूनिट की पुलिस ने 16 पुरुष और 4 महिलाओं को हिरासत में लिया है. ये लोग गुरुग्राम की एक पॉश कॉलोनी में 3 फ्लैट किराये पर लेकर रोजना दर्जनों फोन कॉल कर ठगी करने के गोरखधंधे में लिप्त थे. विदेशी नागरिकों को टेक्निकल सपोर्ट का झांसा देकर उनसे ठगी किया जाता था.
जानकारी के अनुसार, सोहना रोड पर फ्लोरा एवेन्यू 33 सोसाइटी के तीन फ्लैटों में चलाए जा रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया है. चार महिलाओं सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी ऑनलाइन टेक्निकल सपोर्ट देने के बहाने विदेशी नागरिकों को धोखा दे रहे थे. उनके कब्जे से 25 मोबाइल फोन, 16 लैपटॉप और 50,000 रुपये नकद बरामद किए गए. पुलिस के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली कि फ्लोरा एवेन्यू 33 सोसाइटी के फ्लैट ए-20, 21 और 22 में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है, जिसमें ऑनलाइन तकनीकी सहायता के बहाने विदेशी नागरिकों को ठगा जा रहा है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के बाद साइबर क्राइम साउथ पुलिस स्टेशन की टीम ने शुक्रवार रात छापेमारी की, जहां पुरुष और महिलाएं लैपटॉप और मोबाइल फोन पर व्यस्त पाए गए.
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 18:27 IST