पुतिन से गले लगे तो खूब कोसे थे जेलेंस्की, मोदी के पहुंचते ही अब खुद बढ़ाया हाथ, 2 फोटो में दिखी डिप्लोमेसी


नई दिल्ली: पीएम मोदी अभी यूक्रेन में हैं. रूस संग जंग के बीच यूक्रेन में पीएम नरेंद्र मोदी 7 घंटे बिताएंगे. इस दौरान वह न केवल जंग को खत्म करने की कवायद करेंगे, बल्कि भारत का हित भी साधेंगे. पोलैंड की सफल यात्रा के बाद ट्रेन से सफर करके पीएम मोदी आज यूक्रेन पहुंचे. कीव में उनका जोरदार स्वागत हुआ. जेलेंस्की ने तो उन्हें गले लगा लिया. जब पीएम मोदी पहुंचे तो पहले से इंतजार कर रहे जेलेंस्की ने खुद हाथ आगे बढ़ाया और पीएम मोदी को गले लगा लिया. इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर थी. जेलेंस्की के गले लगने वाली मुलाकात से पीएम मोदी और पुतिन की पिछले महीने वाली मुलाकात की याद ताजा हो गई.

यूक्रेन की राजधानी कीव से जो वीडियो और तस्वीर सामने आई, उसमें साफ देखा गया कि पीएम मोदी का जेलेंस्की ने कितनी गर्मजोशी से स्वागत किया. जेलेंस्की ने खुद हाथ बढ़ाकर पीएम मोदी का स्वागत किया और उन्हें गले लगाया. जेलेंस्की पहले हाथ मिलाते हैं और फिर पीएम मोदी को गले लगाते हैं. पीएम मोदी भी पीछे नहीं हटते हैं. इसके बाद पीएम मोदी जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखकर जंग खत्म कराने का भरोसा देते दिखते हैं. जेलेंस्की और पीएम मोदी के बीच गले लगने वाली यह मुलाकात इसलिए भी अहम है, क्योंकि पीएम मोदी ने जब पुतिन से गले लगकर मुलाकात की थी, तब जेलेंस्की ने ही खूब कोसा था. लोकतंत्र की दुहाई देकर एक तरह से पीएम मोदी की आलोचना की थी.

मोदी ने जेलेंस्की से मुलाकात की.

जी हां, जब पिछले महीने पीएम मोदी रूस गए थे तो पुतिन ने उन्हें गले लगाया था. मोदी और पुतिन की गले लगने वाली तस्वीर देखकर जेलेंस्की भड़क उठे थे. जेलेंस्की ने इस मुलाकात पर निराशा जताई थी और कहा था कि सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता को पुतिन से गले मिलते देख झटका लगा. मोदी-पुतिन की मुलाकात पर जेलेंस्की ने लिखा था, ‘इससे बहुत अधिक निराशा हुई. विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता को एक ऐसे दिन पर मॉस्को में दुनिया के सबसे खूनी अपराधी को गले लगाते देखना शांति प्रयासों के लिए बहुत बड़ा झटका है.’ जेलेंस्की काफी नाराज हो गए थे. मगर पीएम मोदी ने यूक्रेन जाकर यह साबित कर दिया कि भारत यूद्ध में न तो यूक्रेन का साथ देगा और न ही रूस का.

जंग को लेकर भारत का स्टैंड काफी स्पष्ट है. भारत शुरू से कहता आया है कि जहां बात युद्ध की होगी, वह बुद्ध की राह अपनाएगा और शांति की ही बात करेगा. जेलेंस्की भले ही मोदी-पुतिन की मुलाकात पर नाराज हो जाएं, मगर हकीकत तो यही है कि मोदी ने पुतिन के सामने ही युद्ध खत्म करने की बात कह दी थी. पीएम मोदी जब रूस में थे, तब पुतिन के सामने ही उन्होंने कहा था कि शांति की राह अपनाइए और जंग खत्म करिए. अब जब पीएम मोदी यूक्रेन में हैं तो वहां भी पीएम मोदी का मुख्य एजेंडा शांति की कवायद ही है. एक महीने के भीतर ही रूस और यूक्रेन का दौरा कर पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि भारत कभी युद्ध का समर्थन नहीं कर सकता है. वह दोनों पक्षों में शांति लाने की ही कोशिश करता रहेगा.

Tags: Narendra modi, PM Modi, Russia, Russia News, Russia ukraine war, Ukraine, Ukraine News, Vladimir Putin, Volodymyr Zelensky



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *