SL vs NZ: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। गाले में 18 सितंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पारी का आगाज कुछ खास नहीं रहा। टीम ने 106 रन के भीतर 3 बड़े विकेट खो दिए। इसके बाद कामिंदु मेंडिस शानदार अर्धशतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। कामिंदु ने 73 गेंदों में 6 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली।
दरअसल, कामिंदु मेंडिस ने टेस्ट में अपने डेब्यू के बाद से लगातार 7 मैच में अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया है। इस तरह वह टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले 7 टेस्ट मैचों में से प्रत्येक में 50+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के सऊद शकील ने ये कमाल किया था।
जुलाई 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले मेंडिस ने पहले 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 2 शतक और 1 अर्धशतक ठोकने का बड़ा कारनामा किया था। इसके बाद तीसरे टेस्ट में नाबाद 92 रनों की पारी खेली। चौथे टेस्ट में शतक जड़ा और फिर 5वें टेस्ट में अर्धशतक लगाया। छठे टेस्ट में भी उनके बल्ले से 50+ स्कोर निकला और लगातार 7वें मैच में अर्धशतक जड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली।
अपने पहले 7 टेस्ट मैचों में से प्रत्येक में 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
- सऊद शकील – 37 और 76, 63 और 94, 23 और 53, 22 और 55*, 125* और 32, 208* और 30, 57
- कामिंडू मेंडिस – 61, 102 और 164, 92* और 9, 12 और 113, 74 और 4, 64, 54*
यही नहीं, कामिंदु मेंडिस टेस्ट मैचों में सबसे कम पारियों में आठ 50+ स्कोर बनाने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड मालिंदा वर्नापुरा के नाम था जिन्होंने 16 पारियों में यह कमाल किया था। वहीं पथुम निसंका ने 19 पारियों में आठ 50+ स्कोर बनाए थे।
टेस्ट मैचों में सबसे कम पारियों में आठ 50+ स्कोर
- 11 पारी – कामिंडू मेंडिस
- 16 पारी – मालिंदा वर्नापुरा
- 19 पारी – पथुम निसंका
कामिंदु मेंडिस ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से पहले ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई। मेंडिस ने बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में 6 पायदान की छलांग लगाते हुए 20वें स्थान पर कब्जा जमाया। इस तरह श्रीलंकाई बल्लेबाज ने एक ही दिन में 2 बड़े कमाल कर डाले। मेंडिस श्रीलंका के उभरते क्रिकेट सितारों में से एक हैं और टेस्ट में बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर अगले मैच में भी उनके बल्ले से अर्धशतक निकलता है तो वह टेस्ट क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर देंगे।