न चप्पल-न जूता, नंगे पैर ही एयरपोर्ट पहुंचा साउथ सुपरस्टार, 41 दिनों तक करेगा ब्रह्मचर्य का पालन


ram charan- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अयप्पा माला पहने नंगे पैर एयरपोर्ट पहुंचे राम चरण।

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी नजर आएंगी। राम चरण के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का पोस्टर और गाने जारी किए जा चुके हैं, जिन्हें देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर पहुंच चुकी है। जल्दी ही फिल्म का टीजर जारी किया जाएगा। सुपरस्टार लखनऊ में एक इवेंट में फिल्म का टीजर लॉन्च करेंगे। लेकिन, इससे पहले हाल ही में साउथ सुपरस्टार को हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वह नंगे पैर चलते नजर आए। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

नंगे पैर एयरपोर्ट पहुंचे राम चरण

शनिवार की सुबह राम चरण हैदराबाद एयरपोर्ट पर नजर आए, जहां से उन्हें लखनऊ रवाना होना था। इस दौरान वह ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दिए। उन्होंने ब्लैक कुर्ता और ब्लैक पैंट पहना था और इसी के साथ कंधे पर एक गमछा भी डाला था। लेकिन, इस दौरान उन्होंने ना तो पैर में चप्पल पहनी थी और ना ही जूते। एक्टर नंगे पैर ही एयरपोर्ट पर चलते नजर आए और सुपरस्टार का यह अवतार देखकर उनके फैंस हैरान रह गए। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब राम चरण इस अंदाज में नजर आए हों। इससे पहले भी वह इस लुक में दिखाई दे चुके हैं।

पहले भी इस लुक में आ चुके हैं नजर

राम चरण को इससे पहले भी कई बार इस लुक में देखा गया है। दरअसल, राम चरण के ऐसा करने के पीछे एक वजह है। राम चरण हर साल अयप्पा दीक्षा लेते हैं, जो दक्षिण भारत की एक परंपरा है। अयप्पा दीक्षा के तहत दीक्षा लेने वाले शख्स को 41 दिनों तक ब्रह्मचर्य का पालन करना पड़ता है। भगवान अयप्पा के भक्त सब कुछ त्याग कर ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं और 41 दिनों तक नंगे पैर रहते हैं। रामचरण इससे पहले ऑस्कर 2023 के लिए जब रवाना हुए थे तब भी इसी अवतार में नजर आए थे।

कब रिलीज होगी फिल्म?

राम चरण की अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ की बात करें तो ये नए साल के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर है, जो 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में राम चरण एक आईएएस अधिकारी, राम मदन की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। वहीं कियारा आडवाणी फिल्म में उनकी गर्लफ्रेंड और एक आईएएस अधिकारी की भूमिका में दिखाई देंगी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *