भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में घर में टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी। न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। इस सीरीज में न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। रचिन न्यूजीलैंड के लिए इस सीरीज में सबसे ज्यादा 256 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रचिन की इस सफलता में चेन्नई सुपर किंग्स का भी हाथ रहा। दरअसल, इस सीरीज से पहले रचिन ने चेन्नई स्थित चेन्नई सुपर किंग्स की एकेडमी में ट्रेनिंग की थी जिसका फायदा उन्हें सीरीज में मिला और भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।
रचिन रवींद्र के बाद अब एक और टीम चेन्नई सुपर किंग्स की एकेडमी का फायदा उठाने की ताक में है। दरअसल, वेस्टइंडीज के 7 खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की एकेडमी में ट्रेनिंग कैम्प में शिरकत करेंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ये जानकारी दी। क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुताबिक, वेस्टइंडीज के सात होनहार युवा क्रिकेटर 1 दिसंबर से चेन्नई सुपर किंग्स अकादमी में दो सप्ताह के गहन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। वेस्टइंडीज अकादमी के मुख्य कोच रमेश सुबासिंघे और सहायक कोच रोहन नर्स के साथ यह ग्रुप 29 नवंबर को भारत के लिए रवाना होगा।
वेस्टइंडीज की मदद करेगी CSK
इस ट्रेनिंग कैम्प के लिए चुने गए खिलाड़ियों में तीन अनुबंधित फ्रेंचाइजी खिलाड़ी – किर्क मैकेंजी, मैथ्यू नंदू और केविन विकम के साथ-साथ वेस्टइंडीज एकेडमी के वर्तमान और पूर्व खिलाड़ी टेडी बिशप और ज्वेल एंड्रयू और वेस्टइंडीज के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी जॉर्डन जॉनसन और एकीम ऑगस्टे शामिल हैं।
क्रिकेट डॉयरेक्टर माइल्स बैसकॉम्ब ने कहा कि चेन्नई अकादमी इन सात बल्लेबाजों की मेजबानी करेगी और उन्हें स्पिनिंग परिस्थितियों से निपटने के कौशल और अनुभव से लैस करने का लक्ष्य रखेगी। उन्होंने कहा कि उनके कोच यह सुनिश्चित करने के लिए मौजूद रहेंगे कि इस अवधि में सीखी गई बातों को समेकित किया जा सके और एकेडमी के जरिए अन्य खिलाड़ियों तक पहुंचाया जा सके। ये खिलाड़ी CSK एकेडमी में अपने प्रशिक्षण के हिस्से के रूप में दो दिवसीय मैच और तीन सफेद गेंद के मुकाबलों में हिस्सा लेंगे। वे CSK एकेडमी के डॉयरेक्टर श्रीराम कृष्णमूर्ति सहित अनुभवी कोचों के साथ काम करेंगे।
(Inputs- PTI)
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: इसी महीने भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत, यहां खेला जाएगा महामुकाबला
NZ vs ENG: एक ही नाम के 2 खिलाड़ी, जन्मदिन और जन्मस्थान भी एक; न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का आया बुलावा