डायरेक्टर कृष्णा डीके और राज निडिमोरी की जोड़ी ऐसी है जो अपने अनोखे अंदाज की सीरीज के लिए फेमस हैं. दोनों डायरेक्टर्स की ये जोड़ी कई सुपरहिट बेवसीरीज दे चुकी है. अब ये जोड़ी एक बार फिर ओटीटी स्क्रीन पर लौटने वाली है. इस सीरीज का नाम है ‘द फैमिली मैन-3’. मनोज बाजपेयी स्टारर ये सीरीज पहले 2 सीजन में हिट रही है। अब इस सीरीज के तीसरे सीजन का बेसब्री से फैन्स को इंतजार है। डायरेक्टर्स ने इस सीरीज के तीसरे सीजन की शूटिंग भी शुरू कर दी है। मनोज बाजपेयी समेत सीरीज की तमाम स्टारकास्ट इन दिनों नागालैंड में सीन फिल्मा रही है। फिल्म के सेट से मनोज बाजपेयी समेत दूसरे एक्टर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर सेट की तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
मनोज बाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम फीड पर स्टोरी लगाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में मनोज बाजपेयी अपने सीरीज के किरदार श्रीकांत तिवारी के नाम की झलकियां फाटक पर लगी दिखाते हैं। इसके साथ ही सेट का माहौल भी वीडियो में फैन्स के साथ शेयर करते हैं। इस सीरीज में लीड रोल निभाने वाले एक्टर शारिब हाशमी भी इन तस्वीरों में नजर आ रहे हैं। सीरीज के इस सीजन में नजर आने वाली एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर का स्टेटस शेयर किया है। इस तस्वीर में श्रेया और शारिब साथ में खड़े पोज देते हुए फोटो खिंचा रहे हैं।
अगले साल तक रिलीज होगा तीसरा सीजन
बता दें कि अमेजन प्राइम की ये सीरीज सबसे पहले 2019 में रिलीज हुई थी। सीरीज में मनोज बाजपेयी लीड रोल में थे। सीरीज के पहले सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया। ये सीरीज हिट रही तो डायरेक्टर्स ने इसका दूसरा सीजन बनाया। जब दूसरा सीजन भी सुपरहिट रहा तो लोगों ने ही तीसरे सीजन की मांग करना शुरू कर दिया। अब तीसरे सीजन की भी शूटिंग शुरू हो जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल तक ये सीरीज रिलीज हो जाएगी। मनोज बाजपेयी और शारिब हाशमी की जुगलबंदी एक बार फिर से ओटीटी स्क्रीन पर छाने के लिए तैयार है। फिल्म की शूटिंग नागालैंड में चल रही है। यहां कुछ सीन फिल्माए जाने है।