‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से जाएगी अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी? नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी से हुई सुगबुगाहट


The Great Indian Kapil Show, Navjot Singh Sidhu, kapil Sharma- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा शो।

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ दर्शकों का मनोरंजन करने में जरा भी पीछे नहीं है। इस शो को देखना लोग काफी पसंद करते हैं। टीवी से ओटीटी पर शिफ्ट हो चुका ये शो आज भी लोगों का पसंदीदा है। इसके हर एपिसोड में कुछ नया देखने को मिलता है और कई दिनों तक उसकी काफी चर्ता रहती हैं। अब हाल में ही इसका नया एपिसोड आने के लिए तैयार है। मेकर्स ने इस अपकमिंग एपिसोज का प्रोमो भी जारी किया है। इस वीकेंड दीपिंदर और जिया गोयल के साथ नारायण और सुधा मूर्ति नजर आए, लेकिन अब अगले हफ्ते फिर से दो कपल नजर आने वाले हैं। एक बार फिर इस शो में नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री हो रही है। अब ऐसे में सवाल है कि क्या सिद्धू के आने से अर्चना पूरन सिंह की गद्दी को खतरा है? अब इस वीकेंड क्या नया होगा, ये आपको बताते हैं और इसी के साथ अर्चना वर्सेज सिद्धू वाले सवाल का जवाब भी मिल जाएगा। 

शो में क्यों आए नवजोत

शो के नए प्रोमो में नवजोत सिंह सिद्धू अर्चना पूरन सिंह की सीट पर बैठे दिख रहे हैं। उन्हें देखकर कपिल शर्मा भी हैरत में पड़े नजर आते है तभी वहां अर्चना पूरन सिंह आती है और वो भी सिद्धू को देख घबराती हैं और उन्हें लगता है कि कुर्सी उनके हाथ से जा रही है और वो कपिल से सवाल करती हैं, लेकिन फिर खुलासा होता है कि सिद्धू अर्चना की कुर्सी नहीं छीनने वाले, बल्कि वो तो सिर्फ एक एपिसोड के लिए शो का हिस्सा बने हैं। वो बतौर गेस्ट अपनी पत्नी के साथ शो में नजर आएंगे। इसके साथ ही क्रिकेट स्टार हरभजन सिंह भी अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ शो का हिस्सा होंगे। 

यहां देखें वीडियो 

गेस्ट बनकर आएंगे नवजोत

प्रोमो में नवजोत सिंह सिद्धू को गेस्ट जज की कुर्सी पर बैठे हुए दिखाया गया है, जब कपिल मजाक में कहते हैं कि सुनील ग्रोवर एक बार फिर सिद्धू का रूप ले रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर ने स्पष्ट किया कि वह असली डील हैं! जल्द ही अर्चना पूरन सिंह, जिन्होंने इतने सालों तक सिद्धू की जगह ली थी, घबरा जाती हैं और कपिल से सिद्धू द्वारा उनसे शो की कमान लेने के बारे में पूछती हैं। सुनील ग्रोवर भी सिद्धू के रूप में नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो के देखकर जाहिर हो रहा है कि अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने शो क्यों छोड़ा

बता दें, नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 2019 में ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ दिया था। फरवरी 2019 में पुलवामा हमले पर उनकी टिप्पणियों के बाद हुए विरोध के चलते उन्हें शो से चलता कर दिया था। आतंकवादी हमले के बाद सिद्धू ने कहा था कि आतंकवाद को पूरे देश से नहीं जोड़ा जाना चाहिए और शत्रुता पर संवाद की आवश्यकता पर जोर दिया। उनकी टिप्पणियों ने विवाद को जन्म दिया और शो से उन्हें हटाने की मांग की गई। सार्वजनिक आक्रोश के कारण, उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने ले ली, जो तब से शो में लगातार नजर आ रही हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *