कोलकाता. पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है. सीबीआई आरोपी संजय रॉय से वारदात का पूरा सच जानने के लिए उससे पूछताछ कर रही है. वहीं फॉरेंसिक टीम भी आरोपी संजय के खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है. दूसरी तरफ बुधवार को बंगाल में मशहूर हस्तियों समेत आम आदमी इस वारदात के खिलाफ सड़क पर उतरा था. पर इस प्रदर्शन की आड़ में कुछ लोगों ने आरजी अस्पताल में जो तोड़फोड़ मचाई है. इसके बाद से अस्पताल में आए मरीजों को अपने इलाज को लेकर चिंता सता रही है. आरजी कर अस्पताल में इस वारदात के बाद मरीजों का क्या हाल है और डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से वहां की स्वास्थ्य सेवाएं कैसे चरमरा गई है. पढ़ें आरजी कर अस्पताल की यह ग्राउंड रिपोर्ट…
न्यूज 18 बंगाला की टीम जब आरजी कर अस्पताल पहुंची तो वहां पर डायलिसिस के सारे मरीजों को बस एक ही चिंता सता रही थी. अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद क्या अब डायलिसिस होगा. एक मरीज रीना दास सरकार ने बताया कि वह बागान की रहने वाली है. उनका परिवार अस्पताल में सुबह से डायलिसिस का इंतजार कर रहा है. जैसे ही अस्पताल का कोई स्टॉफ दिखाई देता है तो उनका एक ही सवाल होता है क्या डायलिसिस होगा?
कैसा है मरीजों का हाल
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक और मरीज गौरी डे भी मिली. वह सोदपुर से आई थीं. वहीं प्रोसेनजीत बिस्वास दत्ता भी बागान के रहने वाले हैं और सबकी एक ही चिंता है कि डायलिसिस होगा या नहीं. अगर नहीं होगा तो कब तक नहीं होगा और उन्हें आगे कहां जाना होगा. फिलहाल सब अस्पताल के जवाब का इंतजार कर रहे थे.
आखिर क्या हुआ था अस्पताल में
बताया जा रहा है कि आरजी कर अस्पताल में प्रदर्शन चल रहा था और इस बीच प्रदर्शनकारियों की भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस ने बैरिकेड तोड़कर अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में घुस गए. बताया जा रहा है कि उनके से कुछ ने हाफ पैंट पहन रखी थी और कुछ ने सैंडो पहन रखी थी. इन लोगों ने अस्पताल के अंदर प्रदर्शनकारियों के मंच पर भी तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं अस्पताल के इमरजेंसी डिर्पाटमेंट के बाहर काउंटर, एचसीसीयू (हाइब्रिड क्रिटिकल केयर यूनिट), सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट), मेडिकल स्टोर में भी तोड़फोड़ की गई. बताया जा रहा है कि आरजी कर की पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ की गई.
पहले तो स्थिति पर काबू नहीं पाया जा सका, लेकिन घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल आरजी कर अस्पताल पहुंच गया. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए. इससे पहले पुलिस की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी.
हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. अस्पताल में घुसे लोगों द्वारा फेंकी गई ईंटों से पुलिस की वर्दी पर दाग लग गया है.
Tags: Kolkata News, West bengal
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 12:25 IST