तुषार कपूर को तब जबरदस्त झटका लगा जब उनका फेसबुक अकाउंट है कर लिया गया, जिसके बाद अभिनेता-निर्माता ने अपने इंस्टाग्राम पर सोमवार को यह खबर शेयर की। उन्होंने अपने फैंस को सावधान रहने के लिए कहा है। इस बीच अब विश्व प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले के सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर शॉकिंग न्यूज सामने आई है। दिग्गज गायिका आशा भोसले की टीम ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और अनुयायियों को टिकटॉक पर उनके फर्जी अकाउंट के बारे में जानकारी देते हुए अलर्ट किया है। टिकटॉक वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे 2020 में भारत सरकार ने 58 अन्य चीनी ऐप्स के साथ बैन कर दिया गया था।
आशा भोसले का फर्जी टिकटॉक अकाउंट
सोमवार, 30 सितंबर को आशा भोसले की टीम ने गायिका के इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में फर्जी प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट शेयर किए। उन्होंने लोगों से फर्जी अकाउंट को रिपोर्ट करने की अपील की है। इस फर्जी अकाउंट पर आशा भोसले की प्रोफाइल पिक्चर लगी हुई थी। इतना ही नहीं गायिका के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यही डिस्प्ले फोटो है। फर्जी अकाउंट के बायो में लिखा है, ‘केवल आधिकारिक प्रोफाइल… आपकी और सिर्फ आपकी आशा। 1943 से गायिका।’ इस फेक अकाउंट के 1300 से ज्यादा फॉलोअर हैं।
आशा भोसले का फर्जी अकाउंट
तुषार कपूर का फेसबुक हुआ हैक
बॉलीवुड एक्टर ने अपने फेसबुक अकाउंट के हैक होने के बाद बताया कि जब उनके फेसबुक अकाउंट हैक हुए तो वे साइबर क्राइम के शिकार हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने इस घटना के बारे में बताया था। विस्तृत पोस्ट में घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा, ‘सभी को नमस्कार, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरे सार्वजनिक और निजी दोनों फेसबुक अकाउंट हैक हो गए हैं, जिसके कारण मैं हाल ही में प्लेटफॉर्म पर डीएक्टिवेट हो गया हूं। आप सभी ध्यान दे… इस तरह के साइबर फ्रॉड से बचे।’
टिकटॉक भारत में है बैन
2020 में, भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं और डेटा गोपनीयता मुद्दों का हवाला देते हुए 58 अन्य चीनी ऐप्स के साथ TikTok पर प्रतिबंध लगा दिया था। टिकटॉक अपने शॉर्ट-फॉर्म वीडियो के लिए भारतीय युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय था। कथित तौर पर, देश में इसके 200 मिलियन से ज्यादा उपयोगकर्ता थे। उस समय, सरकार ने तर्क दिया था कि ऐप विदेशी संस्थाओं के साथ संवेदनशील डेटा साझा करने की संभावना के कारण खतरा पैदा करता है।