‘तुम्बाड’ की री-रिलीज ने किया मालामाल, अब क्या आएगा फिल्म का सीक्वल? मेकर्स ने दिया सवाल का जवाब


Tumbbad Film- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
तुम्बाड 2 का हुआ ऐलान

अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘लैला-मजनू’ से लेकर सोहम शाह की ‘तुम्बाड’ तक, इन दिनों सिनेमाघरों में कुछ जबरदस्त फिल्मों को रिलीज करने का सिलसिला चल रहा है, जिन्हें दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। 13 सितंबर को सोहम शाह की हॉरर-थ्रिलर ‘तुम्बाड’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जब से मेकर्स की ओर से तुम्बाड की री-रिलीज का ऐलान किया गया था, दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ा हुआ था। तुम्बाड जैसे ही सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई इसने जबरदस्त कमाई के साथ ही कई नए रिकॉर्ड भी सेट कर दिए हैं। फिल्म के दोबारा रिलीज होने पर फैंस के मन में इसके सीक्वल को लेकर भी सवाल घूमने लगे, जिसका अब मेकर्स की ओर से जवाब दे दिया गया है।

तुम्बाड की री-रिलीज के साथ फैंस को मेकर्स का एक और तोहफा

तुम्बाड को रिलीज करने के साथ ही फिल्म के मेकर्स ने इसके सीक्वल का ऐलान भी कर दिया है। सोहम शाह ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की और एक बेहद शानदार वीडियो के साथ फैंस को बताया कि ‘तुम्बाड 2’ जल्दी ही दर्शकों के बीच दस्तक देगी। हालांकि, उन्होंने इसके साथ ये भी ऐलान किया कि तुम्बाड में अब हस्तर पहले से भी ज्यादा खतरनाक अंदाज में वापसी करेगा। एक ड्रामेटिक वीडियो के साथ सोहम शाह ने ‘तुम्बाड 2’ का ऐलान किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘प्रलय आएगा।’

तुम्बाड के सीक्वल का हुआ ऐलान

अभिनेता ने तुम्बाड के सीक्वल का ऐलान करते हुए एक बेहद ड्रामेटिक वीडियो शेयर किया, जिसकी शुरुआत विनायक और उसके बेटे पांडुरंग के साथ होती है। इसके बैकग्राउंड में सोहम शाह की आवाज एक चेतावनी देती सुनाई देती है। वह कहते हैं- ‘समय का पहिया गोल है, जो बीत गया है वह फिर लौटकर आएगा। दरवाजा एक बार फिर खुलेगा। प्रलय फिर आएगा।’ इस वीडियो से तुम्बाड 2 की भव्यता की ओर इशारा किया गया है।

तुम्बाड 2 को लेकर कोई ऑफिशियल डेट नहीं बताई गई

हालांकि, तुम्बाड 2 के ऐलान के साथ अभी फिल्म को लेकर कोई और जानकारी नहीं दी गई है और ना ही ये बताया गया है कि आखिर फिल्म कब रिलीज होगी। भले ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज की ऑफिशियल डेट नहीं बताई है, लेकिन फैंस इस ऐलान से ही बेहद खुश हैं कि तुम्बाड के सीक्वल पर काम शुरू हो चुका है। इससे पहले सोहम शाह ने खुद खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू कर दिया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *