जयपुर. कोलकाता में महिला डॉक्टर के हुए जघन्य मर्डर केस के बाद राजस्थान में उपजे हालात के बीच बड़ी खबर सामने आई है. यहां अब राजस्थान के जयपुर स्थित सबसे बड़े एसएमएस हॉस्पिटल और जेके लॉन हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं. अब पुलिस दो पारियो में दोनों हॉस्पिटल्स में डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और मरीजों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी. पुलिस सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक और अगले दिन सुबह 8 बजे तक दो पारियों में सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी. जयपुर DCP पूर्व कावेंद्र सिंह सागर ने इसके आदेश जारी किए हैं.
आज सावन का अंतिम सोमवार है. इसके चलते प्रदेशभर में शिवभक्त शिवालयों में उमड़ रहे हैं. इसको देखते हुए राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने शिवालयों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों, रेंज आईजी और पुलिस कमिश्नर को इसके निर्देश जारी किए हैं. आज शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है. लिहाजा प्रदेश के सभी बड़े शिव मंदिरों पर कानून व्यवस्था को लेकर एहतियात बरती जा रही है.