श्रीलंका क्रिकेट टीम प्रगति की राह पर है। भारत को 27 साल बाद वनडे सीरीज हराने के बाद श्रीलंकाई टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैच में पटखनी देने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी श्रीलंका ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन 5 विकेट खोकर 400 से ज्यादा का स्कोर बना लिया है।
दूसरे टेस्ट में पहले दिन कामेंदु मेंडिस ने शानदार अर्धशतक जड़ा और अपने टेस्ट डेब्यू के बाद लगातार आठ मैचों में आठ अर्धशतक जड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में कोई भी इससे पहले डेब्यू के बाद लगातार आठ मैचों में आठ 50+ स्कोर जड़ने का बड़ा कारनामा नहीं कर पाया था। उन्होंने पाकिस्तान के सऊद शकील के सात 50+ स्कोर को पीछे छोड़ा।
पहले बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड अब की ब्रैडमैन की बराबरी
पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 3 विकेट खोकर 306/3 रन का स्कोर बना लिया था। एंजेलो मैथ्यूज 78 और कामेंदु मेंडिस 51 रन बनाकर नाबाद लौटे। दूसरे दिन के खेल का आगाज होने के कुछ देर बाद एजेलो मैथ्यूज और फिर धनंजय डी सिल्वा पवेलियन लौट गए लेकिन मेंडिस एक छोर पर डटे रहे। इस तरह उन्होंने पहले दिन बनाए अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील करते हुए नया इतिहास रच दिया।
कामेंदु मेंडिस ने 147 गेंदों पर चौके से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 12 चौके और 1 छक्के की मदद से शतक ठोका। उनके टेस्ट करियर का ये 5वां शतक है जो महज 13वीं टेस्ट पारी में आया है। इस तरह मेंडिस ने सबस कम पारियों में 5 टेस्ट शतक जड़ते हुए डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सबसे कम पारियों में 5 टेस्ट शतक जड़ने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स के नाम है। वीक्स ने 10 पारियों में 5 शतक जड़े थे।
सबसे कम पारियों में 5 टेस्ट शतक
- 10 – एवर्टन वीक्स
- 12 – हर्बर्ट सटक्लिफ
- 12 – नील हार्वे
- 13 – डॉन ब्रैडमैन
- 13 – जॉर्ज हेडली
- 13 – कामेंदु मेंडिस