श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड को अपने घर पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में मात देने के साथ सीरीज में क्लीन स्वीप करने में कामयाबी हासिल की। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला गॉल के मैदान पर खेला गया जिसे श्रीलंकाई टीम ने चौथे दिन ही पारी और 154 रनों से अपने नाम कर लिया। वहीं इस मैच में कीवी टीम के बल्लेबाजों की तरफ काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें पहली पारी में जहां टीम सिर्फ 88 के स्कोर पर सिमट गई थी तो वहीं दूसरी पारी में वह 360 रनों का स्कोर जरूर बनाने में कामयाब रहे। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टिम साउदी ने गेंद की जगह बल्ले से एक बड़ा कमाल जरूर किया जिसमें वह अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा से आगे निकल गए हैं।
साउदी छक्के लगाने के मामले में पहुंचे 7वें नंबर पर, सहवाग से सिर्फ कुछ कदम पीछे
टिम साउदी ने न्यूजीलैंड टीम की दूसरे टेस्ट मैच में दूसरी पारी में 10 रन बनाए जिसमें उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। इस सिक्स के दम पर टिम साउदी अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में ब्रायन लारा को पीछे छोड़ने के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। टिम साउदी के नाम पर अब 89 छक्के दर्ज हो गए हैं, जिसमें वह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग से सिर्फ 2 छक्के ही पीछे हैं। ऐसे में साउदी 16 अक्टूबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में सहवाग को भी पीछे छोड़ सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) – 131 छक्के
- ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) – 107 छक्के
- एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) – 100 छक्के
- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 98 छक्के
- जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 97 छक्के
- वीरेंद्र सहवाग (भारत) – 91 छक्के
- टिम साउदी (न्यूजीलैंड) – 89 छक्के
- ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 88 छक्के
न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना हुआ मुश्किल
न्यूजीलैंड टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में खिताब को अपने नाम करने में कामयाब हुई थी, लेकिन दूसरे एडीशन में उनसे बेहतर प्रदर्शन देखने को नहीं मिला और ऐसा ही कुछ अब तीसरे संस्करण में भी देखने को मिल रहा है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करने की वजह से कीवी टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान से सीधे 7वें नंबर पर पहुंच गई है, ऐसे में उनके लिए फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं।
ये भी पढ़ें
IPL टीमों को मिल गई डेडलाइन, इस तारीख तक करना होगा रिटेन किए गए खिलाड़ियों का ऐलान