जालोर में मूसलाधार बारिश का कहर, 5 लोगों को बहा ले गई, 1 महिला की मौत


रेवाराम रावल.

जालोर. जालोर जिले के जसवंतपुरा थाना इलाके में आज हुई मूसलाधार बारिश ने कहर ढा दिया. भारी बारिश के कारण सुंधा माता मंदिर परिसर में पांच श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में बह गए. उनमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. तीन को बचा लिया गया जबकि एक श्रद्धालु का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. बारिश के इस कहर से वहां कोहराम मच गया. भारी बारिश के कारण हादसे के शिकार हुए लोग सुंधा माता के दर्शन करने आए थे.

जानकारी के अनुसार सुंधा माता मंदिर इलाके में आज सुबह ही भारी बारिश शुरू हो गई. बारिश का यह दौर कई घंटों तक चला. इस दौरान पहाड़ी के झरने से आए पानी के तेज बहाव में 5 श्रद्धालु बह गए. इसमें माता के दर्शन करने आई डूंगरपुर की एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जसवंतपुरा थानाप्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि पानी में बहे तीन श्रद्धालुओं को पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया है. एक अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है. पहाड़ी के झरने पर शनिवार को बड़ी संख्या में दूरदारज से पर्यटक और श्रद्धालु आए हुए हैं.

रोप-वे को बंद कर दिया गया है
हादसे की सूचना के बाद मौके पर एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम पहुंच गई. एसडीआरएफ ने ऊपर से नीचे तक पूरे नाले में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन उसमें और कोई श्रद्धालु नहीं मिला. बारिश के बाद उपजे हालत को देखते हुए तलहटी से मंदिर तक जाने वाले रोप-वे को बंद कर दिया गया है. भीनमाल एडीएम दौलतराम चौधरी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

आसपास के जिलों और गुजरात से पर्यटक आए हुए हैं
बारिश के सीजन में सुंधा माता मंदिर में बड़ी संख्या में आसपास के जिलों और गुजरात से पर्यटक आए हुए हैं. पुलिस ने एहतियात के तौर पर पर्यटकों को पानी से दूर रहने की चेतावनी दी है. जालोर एसपी ज्ञानचंद यादव भी सुंधा माता पहुंचे और हालात का जायजा लिया. भीनमाल डीएसपी अन्नराज पुरोहित ने बताया पानी में बहने से बचाए गए हताहतों को जसवंतपुरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 16:40 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *