गोविंदा की धर्मपत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट में गोविंदा के साथ अपनी लव स्टोरी से लेकर शादी तक की जर्नी के बारे में खुलकर बात की। सुनीता मुंजाल ने हाल ही में अपने रिश्ते के शुरुआती दिनों के बारे में खुलकर बात की। सुनीता गोविंदा के मामा आनंद सिंह की पत्नी की बहन भी हैं। सुनीता ने बताया कि जब वह गोविंदा से पहली बार मिलीं तब वह स्कूल में थीं और गोविंदा कॉलेज में थे। गोविंदा ने अपने डायरेक्टर मामा आनंद सिंह की फिल्म तन-बदन (1986) से एक्टिंग डेब्यू किया था।
कैसे हुई गोविंदा और सुनीता आहुजा की पहली मुलाकात ?
टाइम आउट विद अंकित पॉडकास्ट पर हाल ही में बातचीत के दौरान, सुनीता ने बताया कि उनकी गोविंदा से पहली बार मुलाकात कैसे हुई। वह कहती हैं- “मेरी बहन ने गोविंदा के मामा से शादी की थी। जब दोनों की शादी थी, तब मैंने गोविंदा को पहली बार देखा। वह तब बीकॉम के आखिरी साल में थे 9वीं क्लास में थी। मेरे जीजा (आनंद सिंह) ने मुझे बताया कि गोविंदा विरार से थे, एक साधारण आदमी जो अपनी मां से बहुत प्यार करते थे। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी लड़की उन्हें इंप्रेस नहीं कर सकती।’
जब सुनीता को आनंद सिंह ने दी गोविंदा को इंप्रेस करने की चुनौती
सुनीता आगे कहती हैं – ‘मुझे याद है कि मैं सोच रही थी कि ये कैसा लड़का है कि कोई भी लड़की उसे इंप्रेस नहीं कर सकती। जब मैंने अपने जीजाजी से कहा कि मैं कर सकती हूं, तो उन्होंने कहा कि यह हो ही नहीं सकता है। इसलिए, मैंने उनसे पूछा कि अगर मैंने ऐसा कर दिखाया तो..? तो उन्होंने मुझे ये साबित करने की चुनौती दे दी।’
40 साल से साथ हैं गोविंदा और सुनीता
सुनीता ने आगे बताया कि लगभग इसी दौरान उन्होंने तन-बदन पर काम करना शुरू किया था। शुरुआत में आनंद सिंह ने उन्हें गोविंदा के साथ फीमेल लीड की भूमिका के लिए अप्रोच किया था, जिसे उन्होंने काम के बोझ के कारण करने से मना कर दिया और बाद में इस रोल में खुशबू सुंदर नजर आई थीं। सुनीता आगे एक यादगार पल को याद करते हुए कहती हैं- “मुहूर्त के दिन, गोविंदा, मेरा भाई और मैं एक साथ कार में थे। मेरा भाई बीच में बैठा था और जब मैंने अपना हाथ हेडरेस्ट पर रखा, तो मैंने वहां गोविंदा का हाथ भी देखा। मुझे एहसास हुआ कि वह प्यार से मेरा हाथ छू रहे थे। मेरे मन में जो पहला विचार आया वह था कि मैं तुरंत उनका हाथ पकड़ लूं और इस तरह हमारा अफेयर शुरू हुआ।’ शादी करने से पहले गोविंदा और सुनीता ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया और अब यह जोड़ी 37 साल से एक साथ है।