क्या ‘शेरशाह’ की कॉपी है साउथ की ये सुपरहिट फिल्म? शिवकार्तिकेयन ने तोड़ी चुप्पी, बताए यूनिक पॉइंट


Sivakarthikeyan- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
सिवकार्थिकेयन

जब से राजकुमार पेरियासामी की शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी-स्टारर ‘अमरन’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है तब से विष्णुवर्धन की 2021 की सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की सुपरहिट फिल्म ‘शेरशाह’ से तुलना की जा रही है। सोशल मीडिया पर लोगों को बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों की तुलना करता देख एक्टर खुश नहीं है। फिल्म रिलीज होने के 9 दिनों बाद शिवकार्तिकेयन ने अपनी मूवी के कुछ यूनिक पॉइट बताते हुए लोगों की बोलती बंद कर दी है। शिवकार्तिकेयन ने कहा कि उन्हें दोनों फिल्मों के बीच तुलना पसंद नहीं है।

फिल्म अमरन है ‘शेरशाह’ की कॉपी

जब उनसे पूछा गया कि ‘अमरन’ और ‘शेरशाह’ दोनों ही मेजर मुकुंद और कैप्टन विक्रम बत्रा की सेना के जीवन पर ही नहीं बल्कि इंधु रेबेका वर्गीस और डिंपल चीमा के साथ उनके निजी जीवन पर भी केंद्रित हैं तो शिवकार्तिकेयन ने मुस्कुराते हुए हां कहा और हिंदी फिल्म की तारीफ की, लेकिन फिल्मों की तुलना करना पसंद गलत है। पिंकविला से बात करते हुए, शिवकार्तिकेयन ने कहा, ‘शेरशाह एक बहुत अच्छी फिल्म है, लेकिन मुझे तुलना पसंद नहीं है। यह (अमरन) अपने आप में एक अलग पहचान रखती है। यह किसी को यह साबित करने के लिए नहीं है कि यह बेहतर या बराबर है। यह दिखाना है कि मुकुंद और इंधु ने इस देश को क्या दिया है। बस यही इरादा था।’

शिवकार्तिकेयन ने बताई खास बात

साउथ एक्टर शिवकार्तिकेयन ने बताया कि एक्शन सीन्स के बावजूद फिल्म में लव स्टोरी दिखाई गई है। हमने किसी फिल्म से आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं है। हम बस फिल्म के जारिए उनके बलिदान को सम्मान और श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। ‘अमरन’ में शिवकार्तिकेयन दिवंगत मेजर मुकुंद की भूमिका में हैं जबकि सई पल्लवी उनकी पत्नी सिंधु की भूमिका में हैं। कमल हासन की राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा निर्मित यह फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की पुस्तक सीरीज इंडियाज मोस्ट फियरलेस: ट्रू स्टोरीज ऑफ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज का रूपांतरण है। जीवी प्रकाश कुमार ने फिल्म का संगीत तैयार किया है।

अमरन के बारे में

31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘अमरन’ ने 8 दिनों में दुनियाभर में 187 करोड़ रुपये की कमाई की है, Sacnilk.com के अनुसार। इसने कमल की ‘इंडियन 2’ को भी पीछे छोड़ दिया और विजय स्टारर ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) और रजनीकांत की ‘वेट्टैयान’ इस मामले में अभी तीसरे स्थान पर है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *