1996 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर इस फिल्म को न करने का दुख ऐश्वर्या राय बच्चन को शायद उतना नहीं होगा, लेकिन फिल्म के मेकर्स को बहुत हुआ था। वहीं खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि आखिर क्यों उन्होंने फिल्म के लिए मना किया था, जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म में करिश्मा कपूर को कास्ट किया। ऐश्वर्या राय ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1997 में तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से की थी। उसी साल उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू ‘और प्यार हो गया’ से किया। वहीं ऐश्वर्या राय अगर एक साल पहले आमिर खान की फिल्म के लिए हां कह देती तो वह 1996 में ही बॉलीवुड में एंट्री कर धूम मचा देती।
करिश्मा की फिल्म को ऐश्वर्या राय ने क्यों किया रिजेक्ट
ऐश्वर्या राय की न के बाद फिल्म मेकर्स ने करिश्मा कपूर को मौका दिया और इस फिल्म ने कपूर खानदान की बेटी को हिंदी सिनेमा का सुपरस्टार बना दिया। ऐश्वर्या राय को ‘राजा हिंदुस्तानी’ ऑफर की गई थी। वोग को दिए एक इंटरव्यू में भारत की विश्व सुंदरी ने बताया था, ‘मुझे अक्सर ये कहा जाता है कि मिस वर्ल्ड बनाने के बाद मेरा करियर बना है, लेकिन ऐसा नहीं है इसके पहले भी मुझे फिल्मों के ऑफर मिले। मेरे पास कम से कम चार फिल्मों के ऑफर थे। दरअसल, मैंने फिल्म इंडस्ट्री से कुछ समय के लिए पीछे हटने के लिए मिस इंडिया में भाग लेने का फैसला किया। अगर मैंने मिस इंडिया में हिस्सा नहीं लिया होता तो राजा हिंदुस्तानी (1996) मेरी पहली फिल्म होती।’
राजा हिंदुस्तानी के बारे में
5.75 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 76.34 करोड़ रुपए की कमाई की और साल 1996 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। यह 1990 के दशक में ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘कुछ कुछ होता है’ के बाद ये मूवी भारत में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इस फिल्म में आमिर खान के साथ लीड रोल में करिश्मा कपूर नजर आई थीं और ये फिल्म दोनों के करियर के लिए काफी अच्छी साबित हुई थी।