कभी थे ममता बनर्जी के करीबी, अब जेल में बने संजय रॉय के पड़ोसी


कोलकाता. RG Kar मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. देशभर में डॉक्‍टर बिटिया को न्‍याय दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए. विभिन्‍न मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के डॉक्‍टर कामकाज छोड़ कर विरोध का झंडा थाम लिया. सुप्रीम कोर्ट के हस्‍तक्षेप के बाद डॉक्‍टरों ने काम पर वापस लौटने का ऐलान कर दिया. इस बीच, वीभत्‍स कांड के मुख्‍य आरोपी संजय रॉय सीबीआई के शिकंजे में है. संजय रॉय को जिस जेल में रखा गया है, उसी में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री और मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के कभी करीबी रहे पार्थ चटर्जी भी बंद हैं. संजय रॉय और पार्थ चटर्जी जेल में एक-दूसरे के पड़ोसी हैं.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या के मुख्‍य आरोपी संजय रॉय पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. मेडिकल कराने के बाद संजय रॉय को प्रेसीडेंसी जेल में भेजा गया है. भ्रष्‍टाचार मामले में आरोपी पार्थ चटर्जी भी उसी जेल में बंद हैं. पार्थ चटर्जी ममता सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. बता दें कि पार्थ चटर्जी को कभी मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का करीबी भी माना जाता था. संजय को कड़ी सुरक्षा के बीच सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है. साथ ही दो विशेष गार्ड भी संजय रॉय की सुरक्षा में तैनात हैं, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो.

मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल से पूछताछ
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की दरिंदगी के बाद हत्या के मामले में सीबीआई पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के अलावा 5 अन्य का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति ली है. पांच अन्य संदिग्‍धों में चार डॉक्टर शामिल हैं, जिन्होंने घटना वाली रात को ट्रेनी डॉक्टर के साथ डिनर किया था. सीबीआई ने जघन्य घटना के मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति पहले ही हासिल कर चुकी है. पूरे देश को झकझोर देने वाली इस मामले में सीबीआई ने सबसे ज्यादा लंबी पूछताछ पूर्व प्रिसिंपल संदीप घोष से की है. पॉलीग्राफ टेस्ट में अब सीबीआई सच और झूठ का पता लगाएगी. संजय रॉय से सहयोगी और कोलकाता पुलिस के निलंबित एएसआई अनूप दत्ता से भी पूछताछ की गई है.

CBI जांच
आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से हत्या में मामले में सीबीआई जांच कर रही है. पूरे देश के डॉक्टर समुदाय ने इस घटना के विरोध में हड़ताल किया. हालांकि, केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट की आग्रह पर कई शहरों के डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दिया है. लेकिन आरजी कर अस्पताल में अभी भी हड़ताल जारी है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी गुरुवार को सुनवाई को दौरान कहा अपील काम पर लौटने की अपील की और कहा कि डरें नहीं आप पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. वहीं, सीबीआई ने 8 दिनों में अब तक 73 लोगों से पूछताछ की है.

Tags: Kolkata News, West bengal news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *