कंगना रनौत पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं, जिसकी वजह है उनकी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’। कंगना रनौत ने देश के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण और चर्चित विषय ‘आपातकाल’ पर फिल्म बनाई है, जो 1975 से 1977 के दौरान देशभर में लागू की गई थी। इंदिरा गांधी सरकार के इस फैसले ने पूरे देश को प्रभावित किया थी। अब इस पर बनी फिल्म 6 सितंबर को रिलीज की जानी थी, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट टल गई है। इससे पहले भी कंगना की इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार टली है, लेकिन इस बार तो रिलीज के 5 दिन पहले कंगना की फिल्म को ये झटका मिला है।
फिर टली इमरजेंसी की रिलीज डेट
फिल्म के रिलीज डेट ना टलने की वजह सेंसर बोर्ड है। दरअसल, फिल्म को फिलहाल सेंसर बोर्ड की ओर से सर्टिफिकेट नहीं मिला है, जिसके चलते इमरजेंसी की रिलीज डेट को फिर टाल दिया गया है। इससे पहले खुद कंगना रनौत ने इसकी जानकारी अपने फैंस को दी थी। दूसरी तरफ इमरजेंसी को लेकर कंगना रनौत के फैंस के बीच एक अलग ही हाइप बनी हुई है। कंगना के फैन बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
क्या बोलीं कंगना रनौत?
शुक्रवार को अभिनेत्री ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह कहती हैं- ‘ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि हमारी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट दे दिया गया है। ये सच नहीं है। दरअसल, हमारी फिल्म को मंजूरी मिल गई थी, लेकिन सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है क्योंकि कई तरह की धमकियां मिल रही थीं। जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। सेंसर बोर्ड के सदस्यों को धमकियां मिल रही हैं। हम पर दबाव है कि हम इंदिरा गांधी की हत्या न दिखाएं, भिंडरावाले न दिखाएं, पंजाब दंगे न दिखाएं। मुझे नहीं पता कि तब दिखाने के लिए क्या बचेगा… यह मेरे लिए अविश्वसनीय है और मुझे इस देश की स्थिति के लिए बहुत खेद है।’
शिरोमणि अकाली दल का सीबीएफसी को कानूनी नोटिस
कंगना रनौत स्टारर फिल्म को लेकर तब कॉन्ट्रोवर्सी का दैर शुरू हो गया जब कुछ हफ्तों पहले फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया। इमरजेंसी के ट्रेलर में खालिस्तानी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले को अलग सिख राज्य के लिए इंदिरा गांधी की पार्टी का समर्थन करने का वादा करते हुए दिखाया गया है। इससे नाराज होकर, दिल्ली में शिरोमणि अकाली दल ने सीबीएफसी को एक कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें सिखों के चित्रण के कारण फिल्म को रोकने के लिए कहा गया।
इमरजेंसी के अन्य कलाकार
बता दें, इमरजेंसी एक पॉलीटिकल ड्रामा है, जिसमें कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई देंगी। इसी फिल्म के साथ कंगना अपने सिंगल निर्देशन की शुरुआत भी कर रही हैं। फिल्म में श्रेयस तलपड़े दिवंगत पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में, अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के किरदार में, महिमा चौधरी सांस्कृतिक कार्यकर्ता के रूप में और इंदिरा गांधी की विश्वासपात्र पुपुल जयकर और मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रूप के किरदार में दिखाई देंगे।