इस खिलाड़ी ने शतक जड़कर बनाया महारिकॉर्ड, U19 में पाकिस्तान के लिए कोई नहीं कर सका ऐसा कमाल


Shahzaib Khan- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
Shahzaib Khan

ACC अंडर-19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान साद बैग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो सही साबित हुआ। क्योंकि पाकिस्तान के लिए ओपनर्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और पाकिस्तानी ओपनर्स के सामने भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तसरते रहे। इस मैच में शाहजेब खान ने पाकिस्तान के लिए शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। 

शाहजेब खान ने लगाया दमदार शतक

शाहजेब खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने मैदान के हर कोने में स्ट्रोक लगाए। उन्होंने पारी की शुरुआत में क्रीज पर टिकने के लिए थोड़ा समय लिया। इसके बाद लय में आते ही रनों की बरसात कर दी। उन्होंने 107 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और वह अंडर-19 क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले कुल 7वें बल्लेबाज बन गए हैं।

अंडर-19 में पाकिस्तान के लिए किया कमाल

शाहजेब खान ने अंडर-19 एशिया कप में भारत के खिलाफ अभी तक 128 गेंदों में 136 रन बना लिए हैं, जिसमें पांच चौके और 9 छक्के शामिल हैं। वह पाकिस्तान के लिए अंडर-19 क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सामी अलसम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सामी असलम ने इससे पहले भारत के खिलाफ अंडर-19 क्रिकेट में 134 रनों की पारी खेली थी। 

U19 में भारत के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज: 

शाहजेब खान-136 रन


सामी अलसम- 134 रन

सामी अलसम- 121 रन

रोहिल नजीर- 117 रन

जाहिद फजल- 109 रन

पहले विकेट के लिए हुई बड़ी साझेदारी

शाहजेब और उस्मान खान के बीच पहले विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ही बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ दमदार अंदाज में रन बनाए। उस्मान ने 60 रनों की पारी खेली। उन्होंने शाहजैब का अच्छे से साथ दिया और पाकिस्तान को अच्छी स्थिति में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। 

पाकिस्तान के लिए अंडर-19 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज:

  • शाहजेब खान
  • शामी असलम
  • रोहिल नजीर
  • जाहिद फजल
  • अजन अवैस
  • राशिद महमूद
  • कामरान गुलाम

यह भी पढ़ें: 

IND vs AUS: मैच से पहले स्टार खिलाड़ी चोटिल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर होने का खतरा

3 क्रिकेटर हुए गिरफ्तार, मैच फिक्सिंग से जुड़ा मामला; एक ने भारत के खिलाफ खेला आखिरी ODI

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *