आमिर खान करीब 30 साल से भी ज्यादा लंबे समय से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। अभिनेता ने 1988 में ‘कयामत से कयामत तक’ से बतौर लीड एक्टर अपनी फिल्मी पारी शुरू की थी। आमिर बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं, जो अपने काम में परफेक्शन और काम को लेकर अपनी सीरियसनेस के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता के अनुसार, उन्होंने अपने काम के चलते परिवार को भी नजरअंदाज किया, जिसका आभास उन्हें अब होता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं आमिर ने एक बार फिल्मी दुनिया पूरी तरह से छोड़ने का मन बना लिया था। आमिर ने खुद ही इस बात का खुलासा किया है।
आमिर खान छोड़ना चाहते थे फिल्में
सुपरस्टार ने हाल ही में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट ‘चैप्टर 2’ पर बातचीत करते हुए फिल्में छोड़ने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की। अभिनेता ने साथ ही ये भी खुलासा किया कि उनके इस फैसले को सुनकर उनकी एक्स वाइफ किरण राव और बच्चों का क्या रिएक्शन था। आमिर खान किरण के साथ मिलकर बच्चों और पारिवारिक समय पर ध्यान देना चाहते थे और इसीलिए उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का मन बनाया था। लेकिन, उनके इस फैसले से उनका परिवार पूरी तरह से हैरान था।
जब आमिर खान ने परिवार को बताया फिल्म छोड़ने का फैसला
आमिर ने बताया कि जब उन्होंने किरण और बच्चों से इस बारे में बात करने की तो उन्होंने उन्हें समझाने की कोशिश की कि वह ऐसे फिल्म नहीं छोड़ सकते। यही नहीं, अभिनेता का ये फैसला सुनकर तो उनकी एक्स वाइफ किरण राव की आंखों में आंसू तक आ गए थे।
आमिर के फैसले पर क्या बोला परिवार?
अभिनेता कहते हैं- ‘कुछ साल पहले मैंने जब उन्हें फिल्म छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बताया तो मेरे अनुसार उनका रिएक्शन था- पापा आप फिल्में कैसे छोड़ सकते हैं? आप पिछले 30 सालों से फिल्में कर रहे हैं। आप अभी इमोशनल होंगे और इसीलिए ऐसा कह रहे हैं। आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। उन्होंने सिर हिलाया और चले गए।’ आमिर बताते हैं कि, किरण भी उनका ये फैसला सुनकर काफी इमोशनल हो गई थीं। वह कहते हैं – ‘वो रोने लगीं और कहा- ‘तुम सिनेमा के लिए ही बने हो। अगर तुम सिनेमा छोड़ रहे हो तो इसका मतलब ये है कि तुम हमे भी छोड़ रहे हो, क्योंकि हम भी इसी दुनिया का हिस्सा हैं।’
आमिर का फैसला सुन रोने लगी थीं किरण राव
आमिर कहते हैं- ‘किरण रोने लगीं, मैंने कहा ऐसा नहीं होगा। तुम लोग गलत समझ रहे हो। मैं परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं, लेकिन वो सही थीं। मुझे बाद में एहसास हुआ कि किरण सही थीं।’ इसी के साथ उन्होंने अपने मेंटल ब्रेकडाउन के बारे में भी बात की। आमिर ने कहा- ‘इस इंसीडेंट के बाद मेरा मेंटल ब्रेकडाउन हुआ था। मैं डिप्रेस हो गया था, बहुत दर्द था। मुझे जब एहसास हुआ कि मैं आयरा के साथ उस बीच नहीं रहा जब वह 3 से 12 साल की हुई। मैं पूरी तरह से गायब नहीं था, एक वर्किंग पिता की तरह उसके साथ टाइम स्पेंड करता था, लेकिन मेंटली उसके साथ प्रेजेंट नहीं होता था।’